देवघर : तैयार रहें! रविवार को भी दो ट्रेनें रद्द, कई के समय में बदलाव

देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के बीच फिर से 23 दिसंबर रविवार को अप लाइन पर फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक लिया जायेगा. यह जानकारी डिवीजन के पीआरओ ने दी है. अप लाइन पर फ्रेट कॉरिडोर कार्य के कारण 23 दिसंबर की सुबह 04:00 बजे से 08:00 बजे तक सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के बीच अप लाइन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2018 6:59 AM
देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के बीच फिर से 23 दिसंबर रविवार को अप लाइन पर फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक लिया जायेगा. यह जानकारी डिवीजन के पीआरओ ने दी है. अप लाइन पर फ्रेट कॉरिडोर कार्य के कारण 23 दिसंबर की सुबह 04:00 बजे से 08:00 बजे तक सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के बीच अप लाइन पर चार घंटों का ब्लॉक रहेगा.
इस कारण रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है, साथ ही कई ट्रेनों में समय में फेरबदल किया गया है. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. रेल प्रशासन ने इसके लिए खेद भी जताया है.
यह ट्रेन रद्द रहेगी
22 दिसंबर को ट्रेन नंबर 53049 हावड़ा- मोकामा पैसेंजर, 23 दिसंबर को 53050 मोकामा- हावड़ा पैसेंजर
22 दिसंबर को आसनसोल व जसीडीह के बीच ट्रेन 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर
23 दिसंबर को जसीडीह एवं आसनसोल के बीच ट्रेन नंबर 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के समय में हुए बदलाव
22 दिसंबर को खुलने वाली 18622 हटिया- पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से रात 22.00 बजे के बजाय 23 दिसंबर को रवि‍वार को 01.00 बजे खुलेगी.
23 दिसंबर रवि‍वार को 63561 आसनसोल- जसीडीह मेमु पैसेंजर आसनसोल से 07:30 बजे के स्थान पर 08:30 बजे खुलेगी
23दिसंबर को 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भागलपुर से एक घंटे के लिए री-शेड्यूल किया जायेगा.
22 दिसंबर को 13133 सियालदह – वाराणसी एक्सप्रेस को सियालदह से डेढ़ घंटे री-शेड्यूल किया जायेगा. वहीं 14055 डिब्रुगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को मालदा मंडल में एक घंटे नियंत्रित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version