आइआरबी की प्रतियोगिता परीक्षा में 3015 परीक्षार्थी हुए शामिल

देवघर: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंडिया रिजर्व बटालियन की सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा निर्धारित 12 केंद्रों पर दो पाली में संपन्न हो गयी. प्रथम पाली में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में 3015 परीक्षार्थी उपस्थित व 1881 परीक्षार्थी अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 3011 परीक्षार्थी उपस्थित व 1885 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षकों ने शांतिपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 11:41 AM

देवघर: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंडिया रिजर्व बटालियन की सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा निर्धारित 12 केंद्रों पर दो पाली में संपन्न हो गयी. प्रथम पाली में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में 3015 परीक्षार्थी उपस्थित व 1881 परीक्षार्थी अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 3011 परीक्षार्थी उपस्थित व 1885 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

केंद्राधीक्षकों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित कराने का दावा किया है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों के अलावा दंडाधिकारी, वीक्षक, पुलिस बल आदि प्रतिनियुक्त किये गये थे.

डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह अनुमंडल दंडाधिकारी राम निवास यादव, प्रभारी डीइओ सह डीएसइ सीवी सिंह व अन्य पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का भ्रमण व निरीक्षण किया गया.

Next Article

Exit mobile version