Coronavirus Outbreak in Jharkhand : झारखंड में चार लाख टेस्ट पूरे, अब तक 20257 संक्रमित मिले और 202 की मौत, 12197 स्वस्थ

झारखंड में 12 अगस्त को 5593 सैंपलों की जांच के साथ ही कुल चार लाख दो हजार 72 सैंपल की जांच हो चुकी है. 31 मार्च को झारखंड में पहला कोरोना संक्रमित मिला था

By Prabhat Khabar | August 13, 2020 4:12 AM

रांची : झारखंड में 12 अगस्त को 5593 सैंपलों की जांच के साथ ही कुल चार लाख दो हजार 72 सैंपल की जांच हो चुकी है. 31 मार्च को झारखंड में पहला कोरोना संक्रमित मिला था. तब से लेकर 12 अगस्त तक कुल 20257 पॉजिटिव मिल चुके हैं. यानी जितने सैंपल की जांच हुई, उनमें 5.34 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. वहीं 12197 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 7858 एक्टिव केस हैं.

झारखंड में बुधवार को एक ही दिन में रिकाॅर्ड 1567 मरीज स्वस्थ होकर घर गये. वहीं, 679 नये संक्रमित मिले. एक दिन में स्वस्थ हुए मरीजों का यह अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है. हालांकि आठ लोगों की मौत भी हो गयी है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 202 हो गयी है. जमशेदपुर से पांच, धनबाद, हजारीबाग व रांची के एक-एक मरीजों को मौत हो गयी है.

विधायक दीपिका पांडेय पॉजिटिव : महगामा से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हैं. वह जमशेदपुर में होम आइसोलेशन में हैं. दूसरी ओर विधायक लंबोदर महतो बुधवार को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं.

विधायक कमलेश सिंह के सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव हो गये हैं, जिसके कारण वह भी कोरेंटिन में चले गये हैं. हालांकि, श्री सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, लेकिन उनके आवास में पांच लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.

कहां से कितने संक्रमित मिले : बुधवार को पूर्वी सिंहभूम से 177, रांची से 119, देवघर से 53, धनबाद से 41, सरायकेला से 36, बोकारो से 35, सिमडेगा से 34, प. सिंहभूम से 31, लातेहार से 26, गुमला से 15, खूंटी, लोहरदगा, गिरिडीह व गोड्डा से 12-12, कोडरमा से 11, गढ़वा व हजारीबाग से 10-10, साहिबगंज से नौ, दुमका व जामताड़ा से छह-छह, पलामू व रामगढ़ से पांच-पांच और पाकुड़ से दो नये संक्रमित मिले हैं.

कहां से कितने मरीज स्वस्थ हुए

बुधवार को धनबाद से 274,

गोड्डा से 285,

रांची से 156,

पूर्वी सिंहभूम से 111,

प सिंहभूम से 88,

पाकुड़ से 90,

चतरा से 63,

देवघर से 63,

सरायकेला से 57,

साहिबगंज से 53,

गुमला से 52,

लातेहार से 51,

पलामू से 40,

हजारीबाग से 27,

बोकारो से 27,

लोहरदगा से 25,

गढ़वा से 21,

रामगढ़ से 21,

दुमका से 16,

जामताड़ा से 15,

गिरिडीह से 10,

सिमडेगा से 10,

खूंटी से सात व कोडरमा से पांच संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

रिकवरी रेट 60.21 प्रतिशत पर पहुंचा : झारखंड में रिकवरी रेट में तेजी से बदलाव हुआ है. इस समय रिकवरी रेट 60.21 प्रतिशत हो गया है. वहीं, मरीजों के दोगुने होने की दर 13.31 दिन है. मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है.

  • 679 नये संक्रमित मिले

  • 1567 संक्रमित स्वस्थ हुए

  • 08 संक्रमितों की मौत

  • 7858 एक्टिव केस हैं कोरोना के फिलहाल राज्य में

  • महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह कोरोना पॉजिटिव, लंबोदर महतो स्वस्थ हुए

  • बाबूलाल मरांडी की रिपोर्ट निगेटिव, आवास में पांच लोग पॉजिटिव मिले

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version