Coronavirus Outbreak : पूर्व सीएम शिबू सोरेन और रूपी सोरेन समेत झारखंड में 955 नये कोरोना संक्रमित, छह लोगों की हुई मौत

पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित हो गये हैं. पिछले कुछ दिनों से श्री सोरेन की तबीयत ठीक नहीं थी. इस पर उनकी और उनकी पत्नी की जांच करायी गयी.

By Prabhat Khabar | August 22, 2020 6:21 AM

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित हो गये हैं. पिछले कुछ दिनों से श्री सोरेन की तबीयत ठीक नहीं थी. इस पर उनकी और उनकी पत्नी की जांच करायी गयी. शुक्रवार देर शाम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. देर रात तक वे अपने आवास पर ही थे. गौरतलब है कि एक बार पहले भी श्री सोरेन की जांच हुई थी, उस वक्त वे निगेटिव पाये गये थे. इधर, रांची में जेल आइजी और उसी अॉफिस के एक कंप्यूटर अॉपरेटर कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इसकी पुष्टि होते ही कार्यालय को सैनिटाइजेशन के लिए बंद किया गया है.

शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें जमशेदपुर के दो और रांची, बोकारो, देवघर व साहिबगंज के एक-एक संक्रमित शामिल हैं. राज्य में अब तक 297 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, शुक्रवार को राज्य भर में 955 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 28196 हो गयी है. इनमें से 18372 स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कुल 9527 एक्टिव केस हैं.

धनबाद से 241, रांची से 180, बोकारो से 106, पूर्वी सिंहभूम से 96, प सिंहभूम से 47 लातेहार से 40, पलामू से 37, रामगढ़ से 37, देवघर से 30, जामताड़ा से 19, गिरिडीह से 16, सरायकेला से 16, लोहरदगा से 15, पाकुड़ से 15, गढ़वा से 15, हजारीबाग से 13, सिमडेगा से 12, दुमका से नौ, गोड्डा से नौ, खूंटी से सात, साहिबगंज से छह और चतरा व कोडरमा से पांच-पांच नये पॉजिटिव मिले हैं.

रांची में जेल आइजी और उनके ऑफिस का एक कंप्यूटर ऑपरेटर भी पॉजिटिव : 10 प्रतिशत से अधिक मिले पॉजिटिव : शुक्रवार को 8927 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें 955 संक्रमित मिले हैं. यानी कुल टेस्ट के 10% से भी अधिक पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अब तक 5,45,558 सैंपल लिये गये हैं. इनमें से 5,39,802 सैंपलों की जांच हो चुकी है. 5756 सैंपल बैकलॉग में है.

927 संक्रमित स्वस्थ हुए : शुक्रवार को राज्य में 927 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें रांची से 246, पू सिंहभूम से 216, धनबाद से 63, हजारीबाग से 58, देवघर से 54, गुमला से 49, गिरिडीह से 39, सिमडेगा और प सिंहभूम से 32-32, लोहरदगा से 25, पलामू से 19, कोडरमा से 18, बोकारो से 15, खूंटी से 12, गढ़वा से 10, चतरा व रामगढ़ से सात-सात, पाकुड़ से छह, जामताड़ा से पांच, गोड्डा व साहिबगंज से चार-चार, दुमका व सरायकेला से तीन-तीन संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version