चतरा: तिलरा गांव में चार महीने से बिजली ठप, अंधेरे में रहने को विवश हैं लोग

गांव के कई ग्रामीण समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त को आवेदन देकर बिजली बहाल कराने की मांग की है. बताया कि एक अक्टूबर 2023 की रात गांव के 28 पोल से केबल तार की चोरी हो गयी.

By Prabhat Khabar | January 21, 2024 5:36 PM

Chatra News: लावालौंग प्रखंड के लमटा पंचायत के तिलरा गांव में चार माह से बिजली ठप हैं. जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद पड़े हैं. मोबाइल चार्ज करना मुश्किल हो गया हैं. गांव के लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरा गांव जाना पड़ रहा है.

उपायुक्त को आवेदन देकर बिजली बहाल कराने की मांग

गांव के कई ग्रामीण समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त को आवेदन देकर बिजली बहाल कराने की मांग की है. बताया कि, एक अक्टूबर 2023 की रात गांव के 28 पोल से केबल तार की चोरी हो गयी. इसके बाद से गांव में बिजली ठप हैं. इसे लेकर ग्रामीण कई बार बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बिजली बहाल कराने की मांग की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.

Also Read: चतरा: कार्डधारियों को सात माह से नहीं मिल रहा हैं राशन, जनता दरबार में पदाधिकारी नहीं मिलने से लौटे मायूस

बच्चो की पढ़ाई व कृषि कार्य बाधित

गांव के सुरेश महतो, विनोद महतो, केश्वर लाल महतो, टिंकु भुइयां, प्रमुख महतो, गणेश महतो समेत अन्य ने कहा कि बिजली नहीं रहने से कई कार्य प्रभावित हो रहा हैं. अंधेरे में रहना पड़ रहा है. जिससे हमेशा जान माल का नुकसान बना रहता हैं. बच्चो की पढ़ाई व कृषि कार्य बाधित हो रही हैं.

उपायुक्त से अविलंब गांव में बिजली बहाल कराने की मांग

ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब गांव में बिजली बहाल कराने की मांग की हैं. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पचानन सिंह ने कहा कि तार चोरी होने की जानकारी विभाग के जीएम व एसी को दी गयी हैं. तार उपलब्ध कराने की मांग की गयी. तार उपलब्ध होते ही गांव में बिजली बहाल कर दी जायेगी.

Also Read: चतरा में अबुआ आवास के लाभुक चयन में धांधली का आरोप

Next Article

Exit mobile version