जन्माष्टमी पर रात भर गुलजार रहे मंदिर

हर्षोल्लास से मनायी गयी शहर में जन्माष्टमी विभिन्न मंदिरों में श्रृंगार पूजन और महाआरती का आयोजन 18 सीएच 1- मंदिर में उमड़ी भीड़ 2- पूजा-अर्चना करती महिलाएं.प्रतिनिधि चतरा शहर में जन्माष्टमी हर्षोल्लास व धूमधाम से मनायी गयी़ मौके पर कृष्ण मंदिर के अलावा कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव रविवार की रात […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 4:00 PM

हर्षोल्लास से मनायी गयी शहर में जन्माष्टमी विभिन्न मंदिरों में श्रृंगार पूजन और महाआरती का आयोजन 18 सीएच 1- मंदिर में उमड़ी भीड़ 2- पूजा-अर्चना करती महिलाएं.प्रतिनिधि चतरा शहर में जन्माष्टमी हर्षोल्लास व धूमधाम से मनायी गयी़ मौके पर कृष्ण मंदिर के अलावा कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव रविवार की रात विधि-विधान से पूजा कर मनायी़ मंदिरों में श्रृंगार पूजन और महाआरती का आयोजन किया गया़ मध्य रात में देवकी नंदन श्रीकृष्ण के जन्म के साथ जल, दूध, घी, दही, चूर्ण और पंचामृत से स्नान कराया गया़ जिसके बाद चंदन व लोडी का लेप लगा कर उन्हें सिंहासन पर विराजमान किया गया़ इस दौरान सारी रात मंदिर गुलजार रहा़ कई जगहों पर मंदिर का आकार देकर पूजा की गयी़ सुबह लोगों ने मंदिर पहुंच कर भगवान का दर्शन और नमन किया़ केसरी चौक स्थित हनुमान मंदिर, पत्थलदास मंदिर, राधा-गोपाल मंदिर, आदर्श नगर, मारवाड़ी मुहल्ला स्थित सत्यनारायण मंदिर के अलावा प्रखंड के कई गांवों में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनायी गयी. मौके पर कई जगहों पर झूला लगाया गया था. सिमरिया : प्रखंड में भक्तिभाव से जन्माष्टमी मनायी गयी़ संकट मोचन हनुमान मंदिर में भव्य रूप से जन्माष्टमी मनायी गयी़ इस मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया़ मंदिर कमिटी व सरस्वती संगीत कमिटी के द्वारा जन्माष्टमी मनायी गयी़ इसके अलावे प्रखंड के कई गांवों में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया़

Next Article

Exit mobile version