सिमरिया : उग्रवादियों ने कोयला लदे वाहनों पर फायरिंग की
सिमरिया : थाना क्षेत्र के कसारी मोड़ में शनिवार देर रात टीएसपीसी के उग्रवादियों ने कोयला लदे वाहनों पर फायरिंग की. साथ ही पुलिस जुल्म के खिलाफ नारेबाजी की. 20 से 25 की संख्या में उग्रवादी आधी रात को कसारी मोड़ पर आये. इसके बाद बगरा-बालूमाथ पथ (एनएच 99) पर लकड़ी रख कर रोड जाम […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
March 18, 2019 9:24 AM
सिमरिया : थाना क्षेत्र के कसारी मोड़ में शनिवार देर रात टीएसपीसी के उग्रवादियों ने कोयला लदे वाहनों पर फायरिंग की. साथ ही पुलिस जुल्म के खिलाफ नारेबाजी की. 20 से 25 की संख्या में उग्रवादी आधी रात को कसारी मोड़ पर आये. इसके बाद बगरा-बालूमाथ पथ (एनएच 99) पर लकड़ी रख कर रोड जाम कर. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
...
उग्रवादियों ने चालकों को गाड़ी से उतार कर चाबी व मोबाइल छीन लिया. इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग की. दो वाहन के टायर व दो वाहन की बॉडी में गोली चलायी. इसके बाद उग्रवादी जंगल की ओर चले गये. थाना प्रभारी शंभुशरण दास ने बताया कि घटनास्थल से नौ खोखा व पर्चा बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से उग्रवादियों में हड़कंप है.
ये भी पढ़ें...
January 13, 2026 7:47 PM
January 13, 2026 7:45 PM
January 13, 2026 7:43 PM
January 11, 2026 10:11 PM
January 11, 2026 9:56 PM
January 11, 2026 9:55 PM
January 11, 2026 9:53 PM
January 11, 2026 9:52 PM
January 11, 2026 9:51 PM
January 10, 2026 8:55 PM
