चतरा में सात निजी क्लिनिक को किया सील, जानें क्‍या है मामला

रांची़ : स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने चतरा में सात निजी क्लिनिकों को सील कर दिया है. इन क्लिनिकों ने क्लिनिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. जिन क्लिनिकों को सील किया गया है उसमें जोरी में संचालित रोग्य सेवा सदन, फ्रैंक क्लिनिक , डॉ जयराम विश्वकर्मा, डॉ गुलाम सरवर, प्रतापपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 14, 2018 8:03 AM
रांची़ : स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने चतरा में सात निजी क्लिनिकों को सील कर दिया है. इन क्लिनिकों ने क्लिनिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. जिन क्लिनिकों को सील किया गया है उसमें जोरी में संचालित रोग्य सेवा सदन, फ्रैंक क्लिनिक , डॉ जयराम विश्वकर्मा, डॉ गुलाम सरवर, प्रतापपुर मोड़ के समीप संचालित डॉ एसके पाठक का चांद क्लिनिक, काली क्लिनिक का नाम शामिल है
जानकारी के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स ने चतरा अनुमंडल क्षेत्र में संचालित अवैध नर्सिंग होम के विरोध के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्ञान रंजन शामिल थे.
टीम ने क्लिनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट के तहत निबंधन नहीं कराये जाने की वजह से इन क्लिनिकों को सील कर दिया. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कुल आठ क्लिनिकों की जांच की गयी. इसमें से सात क्लिनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट के तहत निबंधित नहीं हैं. ना ही इनके पास क्लिनिक चलाने से संबंधित कोई और वैध दस्तावेज हैं. इसलिए उन्हें अवैध रूप से संचालित मानते हुए सील कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version