Chaibasa News : विदेशी शराब दुकान से चोरों ने उड़ाये 35 हजार नकद व 15 हजार की शराब

सीसीसीटीवी का डीवीआर भी ले गये चोर

By ATUL PATHAK | November 28, 2025 11:14 PM

सदर थाना क्षेत्र से आधा किमी दूर हुई घटना चाईबासा. सदर थाना के टुंगरी मोहल्ला में स्थित विदेशी शराब दुकान में बीती रात सेंधमारी कर शराब एवं नकदी की चोरी का मामला सामने आया है. दुकान पहुंचने पर दुकानदार ने वेंटीलेटर टूटा पाया और चोरी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस अपराह्न करीब 12:30 बजे मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में लगी. जांच में पाया गया कि चोरों ने वेंटीलेटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर एवं एनआरवी गायब मिले. शराब के स्टॉक और नकद राशि का मिलान करने पर दुकानदार और सेल्समैन ने लगभग 35,000 रुपये नकद और 5 बोतल शराब गायब मिले, जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये बतायी गयी. यह वारदात सदर थाना से लगभग आधा किलोमीटर दूर हुई और खबर शहर में तेजी से फैल गयी. चोरों ने दो साल पहले भी चोरी की कोशिश की थी, लेकिन उस समय वे सफल नहीं हो पाये थे. दुकानदार गोविंदा कुमार ने बताया कि जिस रात चोरी की घटना हुई उसी रात 11 बजे पुलिस के पीसीआर वाहन के कर्मी ने पूछा था कि यहां कोई सोता है कि नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है