Chaibasa News : चार माह से नहीं मिला 150 आउटसोर्स कर्मियों को मानेदय

कोल्हान विवि. मानदेय नहीं मिलने से कर्मियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी

By ATUL PATHAK | November 28, 2025 11:12 PM

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्यालय सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीकृत कॉलेजों में कार्यरत लगभग 150 आउटसोर्स कर्मियों को पिछले तीन-चार महीनों से विश्वविद्यालय द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी है. इन कर्मियों में कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाईकर्मी, आदेशपाल, सुरक्षा गार्ड और माली आदि शामिल हैं. निर्धारित समय पर मानदेय न मिलने से वे अपने परिवार व पड़ोसियों से उधार लेकर अपना जीवनयापन कर रहे हैं. दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले कर्मियों ने कुलसचिव डॉ पी. सियाल को इस समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग की थी. विश्वविद्यालय के चाईबासा मुख्यालय में लगभग 100 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी काम कर रहे हैं जबकि अन्य कर्मी विभिन्न अंगीकृत कॉलेजों में सेवा दे रहे हैं. जुलाई तक इन कर्मियों को मानदेय भुगतान हो चुका था, लेकिन अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर का भुगतान अब तक लंबित है. मानदेय अभाव में कर्मियों के परिवार को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि वे लगातार सेवा दे रहे हैं.

पूर्व में भी हुयी थी ऐसी समस्या

केयू के आउटसोर्स कर्मियों को पूर्व में लगभग एक वर्ष तक मानदेय न दिये जाने से उनकी परेशानी बढ़ी थी. इस मामले में मुख्यमंत्री, स्थानीय मंत्री, तत्कालीन प्रभारी कुलपति व कुलसचिव को समाधान के लिए गुहार लगायी गयी. इसके बाद विश्वविद्यालय ने आउटसोर्स कर्मियों की बहाली के लिए फ्रेश टेंडर दो बार जारी किया. अब राज्य की एल-1 एजेंसी को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने चयनित कर लिया है, जिसमें टेक्निकल बिड, फाइनेंशियल बिड व अन्य मानकों का मूल्यांकन किया गया. एजेंसी के लिए 4 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस व सरकारी विभाग/उपक्रम में कार्यानुभव अनिवार्य शर्तें तय की गयी थीं. बावजूद इसके वही समस्या फिर से उत्पन्न हो गई है, हालांकि कर्मी खुलकर कुछ नहीं बोल रहे. पूर्व एजेंसी के कार्यकाल के 2023 के नवंबर व दिसंबर माह की दो माह की राशि अब तक कर्मियों को नहीं मिली, जो हाइकोर्ट में लंबित है.

– विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऐजेंसी को भुगतान कर दिया गया है. जल्द ही आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय का भुगतान एजेंसी द्वारा कर दिया जायेगा. दीक्षांत समारोह की व्यस्तता की वजह से कुछ विलंब हो गया. आगे मानदेय भुगतान को नियमित रखने का प्रयास किया जायेगा.

डॉ अशोक कुमार झा

, प्रवक्ता ,केयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है