हनुमान जयंती पर कथारा में पूजा

हनुमान जयंती पर कथारा में पूजा

By Prabhat Khabar | April 24, 2024 12:20 AM

जारंगडीह. श्री श्री सार्वजनिक हनुमान जयंती पूजा समिति की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर कथारा चार नंबर कॉलोनी के ग्राउंड स्थित हनुमान चबूतरे में मंगलवार को पूजा का आयोजन किया गया. रवि पांडे द्वारा विधि-विधान कराये गये. खीर और खिचड़ी का भोग लगाया गया. समिति के संरक्षक शिव शंकर नोनिया ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा का आयोजन किया जाता है. आयोजन में रणजीत सिंह, संजू चौहान, चंदन कुमार, विजय चौहान, पप्पू रवानी, प्रह्लाद मेहता, रवि चौहान, रमेश चौहान, रामजी चौहान, मुकेश चौहान, पूना कुमार, विजय नोनिया, दीपक चौहान, टिंकू चौहान, कुंदन चौहान, सूर्यदीप कुमार, रामकपूर चौहान, गोलू कुमार, संजय चौहान आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version