झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

तेज हवा के साथ करीब 30 मिनट हुई बारिश, कहीं-कहीं पेड़ भी गिरे, जनजीवन प्रभावित

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:14 PM

बोकारो. बोकारो में कई दिनों से गर्मी का सितम जारी था. लगातार सूरज की किरणें आग उगल रही थीं और चिपचिपी उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे. गर्मी से निजात के लिए जिलेवासी बारिश का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में बुधवार को शाम चार बजे गरज के साथ चली तेज हवा से तापमान में तो कमी आयी, लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस दौरान तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. जिससे दिन में ही रात जैसा माहौल बन गया. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम को अचानक आसमान में बादल छा गए. कुछ ही देर बाद गरज चमक के साथ करीब 30 मिनट तक अच्छी बारिश हुई. फिर कुछ देर तक बूंदाबांदी हुई. इससे पूरा मौसम सुहाना हो गया. इधर, बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला. वहीं, बारिश व तेज हवाओं से शहर में कई पेड़ भी गिरे. हालांकि पेड़ों के गिरने से आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा और वाहन चालक साइड से वाहन लेकर गुजरते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version