कोरोना पॉजिटिव महिला के गांव में पहुंचीं पांच टीमें

नावाडीह : बोकारो जिला में बंगलादेश से तेलो लौटी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरा तेलो दहशत में है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने 2292 घरों का सर्वे कर सूचीबद्ध किया. यहां विभिन्न प्रदेशों से गांव आये 114 लोग पाये गये. सर्वे में छह लोग कोरोना संक्रमण के संदिग्ध पाये गये. […]

By Prabhat Khabar | April 6, 2020 11:59 PM

नावाडीह : बोकारो जिला में बंगलादेश से तेलो लौटी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरा तेलो दहशत में है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने 2292 घरों का सर्वे कर सूचीबद्ध किया. यहां विभिन्न प्रदेशों से गांव आये 114 लोग पाये गये. सर्वे में छह लोग कोरोना संक्रमण के संदिग्ध पाये गये. संक्रमितों को टीम ने होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी. सोमवार को मरीज के गांव दरगाह टोला तेलो सहित आसपास के महतो मॉर्केट, तेली बांध, वर्णवाल टोला, माइन टोला, मंडप टोला, भंडर टोला, बेलटांड आदि में एक भी दुकान नहीं खुली. लोग अपने घरों में दुबके रहे.

निगरानी को अधिकारी तैनात : नावाडीह सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने बताया कि तेलो में कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद तीनों पंचायत तेलो पूर्वी, तेलो मध्य एवं तेलो पश्चिमी पंचायत के गांव सील कर दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरे गांव को सेनेटाइज कर रहा है. मध्य तेलो में चंद्रपुरा बीडीओ सुदर्शन मुर्मू, पूर्वी तेलो में चंद्रपुरा सीओ रामा रविदास कैंप कर निगरानी कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करने का निर्देश दिया जा रहा है. एहितयात बरतने पर भी जोर दिया जा रहा है.

पॉजिटिव के संपर्क में आये लोगों पर नजर : चिकित्सा प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये लोगों को चिह्नित किये जा रहे हैं. संदिग्ध की पहचान कर होम क्वारंटाइन किया जा रहा है तथा अन्य प्रदेशों से गांव आये लोगों की स्क्रीनिंग विभाग कर रहा है. इस कार्य में डॉ जयदेव पंडित, डा संतोष पांडेय, डा पूनम कुमारी, डा विवेक कुमार, डॉ अमरजीत शर्मा, एएनएम अनीता कुमारी, वीणा कुमारी, रुक्मिणी कुमारी, एमपीडब्ल्यू कृष्णदेव महतो, विजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, श्रीकांत कुमार, अर्जुन महतो, भीटीटी नीतु देवी, प्रभा देवी, लक्ष्मी देवी, जीवाधन महतो एवं भगीरथ ठाकुर जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version