श्रीराम के जयकारों से गूंजा चास, निकली भव्य शोभा यात्रा
- रामभक्तों के लिए जगह-जगह लगा सेवा शिविर
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 11:49 PM
चास. रामनवमी के पावन अवसर पर चास नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न अखाड़ा समिति की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. सुबह श्रद्धालुओं ने घर और मंदिरों में पूजा-अर्चना की. निगम क्षेत्र में लगभग एक दर्जन जगह से जुलूस निकला. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र कुम्हरी, पुपुनकी, मामरकुदर, बाधाडीह सहित अन्य गांवों में भी जुलूस निकाला गया. जय श्री राम, जय हनुमान व हर हर महादेव के जयकारों से पूजा चास भक्तिमय हो गया.
श्री श्री संकट मोचन हनुमान चास जोधाडीह मोड़ की शोभायात्रा में कलाकार द्वारा प्रस्तुत मनमोहक झांकी को देखने सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा के बाद समिति की ओर से हजारों श्रद्धालुओं ने बीच महाप्रसाद वितरण किया गया. सभी जुलूस का मिलन चास महावीर चौक में हुआ, जहां हिंदू मुस्लिम एकता मंच की ओर अखाड़ा समिति के सदस्यों को सम्मानित किया. प्रशासन द्वारा बनाए गए मंच पर सभी धर्म के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. एक-दूसरे को रामनवमी की बधाई देकर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया. जुलूस में शामिल सभी श्रद्धालुओं के बीच शरबत वितरण किया गया. प्रशासन द्वारा सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था. चास डीएसपी, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी जुलूस के साथ चल रहे थे. श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर भी लगाया गया था.
15 फिट की भगवान श्री राम और शिव जी की मूर्ति
श्री राम अखाड़ा धर्मशाला मोड़ के रामनवमी जुलूस में 15 फिट की भगवान श्री राम और शिव जी की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहा. जुलूस के दौरान अखाड़ा समिति द्वारा फूलों की बरसा की गयी. भगवान राम और शिव के मूर्ति के एकबार दर्शन करने के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ी. मौके पर समिति के सचिव निरंजन कुमार, संरक्षक मुकेश राय, मनोज सिंह, करण सिंह, धर्मवीर सिंह, सदस्य संदीप कुमार, कुणाल सिंह, टिंकू बरनवाल, संदीप टुन्ना, मोनू, चंदन सिंह, संदीप कुमार, टुलू सिंह, सुनील, पिंकू, कुणाल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
नव युवक दल ने पारंपरिक लाठी खेल के साथ निकला जुलूस
महावीर चौक चास स्थित हनुमान मंदिर से नव युवक दल ने पारंपरिक लाठी खेल के साथ जुलूस निकाला. छऊ नृत्य और ढाक के ताल पर जयकारा लगाते हुए रामभक्त खूब झूमे. मौके पर अखाड़ा के लाइसेंस धारी बंकू बिहारी सिंह, राजू मोदक, जगन्नाथ बाउरी, चित्तो मोदक सहित अन्य उपस्थित थे. चास साहू मार्केट स्थित श्री जय अम्बे माता दी मंदिर से दोपहर को शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें महिला और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके विजय प्रसाद, अनिल गोयल, दीपक गोयल, पूर्व पार्षद राजकुमारी सहित महिला पुरुष शामिल थे. महिलाओं ने लाठी और तलवार खेल का प्रदर्शन भी किया. श्री महावीर अखाड़ा मछली पट्टी पुराना बाजार, बजरंग अखाड़ा मेन रोड, श्री महावीर अखाड़ा स्वर्णकार महुल्ला, बसंती दुर्गा मंदिर धीवर समिति, युवा क्रांति दल चेकपोस्ट, अन्नपूर्णा मंदिर मेन रोड, बजरंग अखाड़ा राणा प्रताप नगर सहित अन्य अखाड़ा समिति द्वारा धूमधाम से रामनवमी जुलूस निकाला गया.