Bokaro News : सैनिकों के शौर्य और राष्ट्रीय एकता को किया सलाम

Bokaro News : परमवीर अब्दुल हमीद स्मृति भवन संडे बाजार में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय जवानों के शौर्य तथा राष्ट्रीय एकता के सम्मान में श्रद्धांजलि सह सलाम समारोह का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 15, 2025 12:34 AM

गांधीनगर, परमवीर अब्दुल हमीद स्मृति भवन संडे बाजार में शोषित मुक्ति वाहिनी और यूनाइटेड मिल्ली फोरम बेरमो के संयुक्त तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय जवानों के शौर्य तथा राष्ट्रीय एकता के सम्मान में श्रद्धांजलि सह सलाम समारोह का आयोजन किया गया. शहीद जवानों और नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. शोमुवा के संरक्षक सुबोध सिंह पवार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता, सम्मान और मातृभूमि के लिए लिया गया दृढ़ संकल्प था. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर ब्योमिका सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि इन बेटियों ने एकता और साहस का संदेश देश भर में पहुंचाया है. रांची से आये विभिन्न संगठनों के अबरार अजमल आजाद, कुमारी लीना, जुनैद अहमद मुस्तकिम आलम, हाजी नवाब, सीटू के विजय भोई, भागीरथ शर्मा आदि ने भारतीय सेना की वीरता और हिंद की बेटियों के साहस की सराहना की. शोमुवा के सलाहकार जयनाथ तांती ने कहा जिनके दिल में मोहब्बत है, वही सच्चे हिंदुस्तानी हैं. नफरत फैलाने वालों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. सभा को रतन निषाद, नसीम अहमद, शेर मोहम्मद, मिन्हाज मंजर, लखन तुरी, अनीता क्षत्रिय, मनोज पवार आदि ने भी संबोधित किया. फोरम के प्रदेश महासचिव ने कहा कि जब हमारी सरहदें एक हैं, तो दिल क्यों बांटे जा रहे हैं. स्वागत भाषण शोमुवा के सचिव मुन्ना सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन राकेश नायक ने किया. सभा में राजेश पासवान, ज्ञान प्रकाश विद्यार्थी, हरिमोहन सिंह, मुकेश कुमार, सरोज मास्टर, सुरेश त्रिपाठी, छोटू क्षत्री, रौशन सिंह, राजू तांती, शमशेर अली, विनोद यादव, विनोद रवानी, मो कलीम, मो परवेज, मो. शहबाज, मो जावेद अंसारी, मो खालिद मसूद, मनोज कुमार, मूलचंद खुराना, असलम मास्टर, राम अयोध्या सिंह, सरफराज, प्रमोद कुमार, शंकर यादव, मनोज कुमार महतो, शांति देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है