Jagarnath Mahto Health Update : MGM हॉस्पिटल परिसर में टहलते दिखें शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, फरवरी में झारखंड लौटने की बढ़ी संभावना

Jharkhand News, Bokaro News, बेरमो (बोकारो) : चेन्नई के एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) में गत 19 अक्टूबर, 2020 से इलाजरत झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. अभी वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. एक सप्ताह पहले ही एमजीएम के डॉक्टरों ने भी प्रेस वार्ता कर शिक्षा मंत्री को पूरी तरह से स्वस्थ बताया था. अब शिक्षा मंत्री हॉस्पिटल परिसर में कर्मियों और परिवार के सदस्यों के सहारे टहलने लगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 8:30 PM

Jharkhand News, Bokaro News, बेरमो (बोकारो) : चेन्नई के एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) में गत 19 अक्टूबर, 2020 से इलाजरत झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. अभी वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. एक सप्ताह पहले ही एमजीएम के डॉक्टरों ने भी प्रेस वार्ता कर शिक्षा मंत्री को पूरी तरह से स्वस्थ बताया था. अब शिक्षा मंत्री हॉस्पिटल परिसर में कर्मियों और परिवार के सदस्यों के सहारे टहलने लगे हैं.

चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (Mahatma Gandhi Medical College and Research Center) के जेनरल वार्ड में गत दिनों शिफ्ट हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो फरवरी माह तक झारखंड लौट सकते हैं. उनके परिजनों के अनुसार अब वे सहारे के साथ चलने-फिरने हैं. साथ ही वे प्रतिदिन अपने क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद भी करने लगे हैं.

शिक्षा मंत्री गुरुवार (28 जनवरी, 2021) को काफी फीट नजर आयें. वे एमजीएम कर्मी एवं परिजनों का सपोर्ट लेकर काफी देर तक टहलते रहे. फोन पर क्षेत्र के कई विकास कार्यों की जानकारी भी ली. वे पूर्व की तरह भरपूर भोजन लेने लगे हैं. डॉक्टर अब उनके शारीरिक कमजोरी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान उनका वजन 5 किलो बढ़ा है. वे खुद चलकर झारखंड वापस लौट सकें, इसको लेकर डॉक्टर उन्हें नियमित फिजियोथेरेपी दे रहे हैं. हॉस्पिटल उन्हें कभी भी छुट्टी दे सकती है.

Also Read: Jharkhand Primitive Tribes News : झारखंड के बोकारो में आदिम जनजाति बिरहोर परिवार की चार बेटियों की पढ़ाई की राह आसान, अब गरीबी नहीं बनेगी बाधा

उनके पैतृक गांव चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो से चेन्नई एमजीएम मिलने पहुंचे उनके करीबी जगदीश पांडेय, राजकिशोर पूरी सहित रामेश्वर शर्मा एवं श्यामाकांत पांडेय को देखकर जगरनाथ महतो काफी खुश हुए. उन्होंने काफी देर तक उन सभी से बातचीत की. 4 महीनों बाद अपने करीबियों को पास पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखर उठी. इसी दौरान अलारगो स्कूल को स्मार्ट एवं हाईटेक बनाने के लिए CSR के अधिकारियों से बात की. आगामी एक फरवरी, 2021 को स्मार्ट क्लास चालू करने की भी योजना है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version