Bokaro News : तारानारी में राजकीय संस्कृत विद्यालय चालू कराने की मांग
Bokaro News : चंद्रपुरा में बने राजकीय संस्कृत विद्यालय को चालू करने की मांग की गयी है.
चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी में 1.35 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय संस्कृत विद्यालय बन कर तैयार हो गया है. बुधवार को चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोगों ने राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी को ज्ञापन सौंप कर इस विद्यालय को चालू कराने की मांग की. कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि इस विद्यालय का शिलान्यास 26 फरवरी 2023 को तत्कालीन स्कूली शिक्षा साक्षरता एवं उत्पाद सह मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो ने किया था. आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही विद्यालय को चालू कराने की दिशा में पहल की जायेगी. मामले से झारखंड सरकार को अवगत करायेंगे. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो, घनश्याम पांडे, जिला प्रभारी विशेश्वर पांडेय, गंगाधर पांडेय, विजय पांडे, सूरज पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, बसंत पांडेय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
