Bokaro News : निर्यात की प्रक्रिया व दस्तावेजीकरण संबंधित अनुभव का लें लाभ : निदेशक

Bokaro News : कैंप 2 जायका हैपनिंग्स बोकारो के सभागार में निर्यात संवर्द्धन व जेम पर राष्ट्रीय स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 8, 2026 10:48 PM

बोकारो, भारत सरकार, एमएसएमइ मंत्रालय, एमएसएमइ-विकास कार्यालय कोकर, रांची एवं बियाडा बोकारो की ओर से गुरुवार को संयुक्त रूप से बोकारो जिले में खरीद एवं विपणन सहायता योजना के तहत एक दिवसीय निर्यात संवर्द्धन व जेम पर राष्ट्रीय स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन कैंप 2 स्थित जायका हैपनिंग्स के सभागार में की गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमइ मंत्रालय द्वारा एमएसएमइ इकाईयों को निर्यात संवर्द्धन, जेम, नए बाजार सृजन, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात संबंधित दस्तावेजीकरण आदि के बारे में जानकारी देना व जागरूक भी करना. उद्घाटन आइइडीएस निदेशक, एमएसएमइ- विकास कार्यालय, रांची इंद्रजीत यादव, सीजीएम, बीएसएल सेल बोकारो हर्ष निगम, क्षेत्रीय निदेशक इएसआइसी राजीव रंजन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बोकारो राजेंद्र प्रसाद, वरीय डाक अधीक्षक धनबाद रूपक कुमार सिन्हा व उपक्षेत्रीय निदेशक बियाडा, बोकारो मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संगोष्ठी में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक गौरव, सहायक निदेशक ग्रेड व राजेश प्रसाद, अध्यक्ष, संकल्प फाउंडेशन, बोकारो ने किया. आइइडीएस निदेशक इंद्रजीत यादव ने निर्यात संवर्धन के विविध विशेषज्ञों के निर्यात की प्रक्रिया व दस्तावेजीकरण संबंधित अनुभव का लाभ लेने की अपील की. जिससे वे अपने उत्पादों का निर्यात विदेशों में कर सकें व अपने उद्यमों का विकास सुनिश्चित कर सकें. साथ ही उन्होंने विशेषकर जैम के विशेषज्ञों को ज्यादा ध्यान देकर सुनने एवं सीखने की बात कही, जिससे उनके सभी शंकाओं का समाधान हो सके एवं वे सरकारी खरीद के ज्यादा से ज्यादा हिस्से के आपूर्तिकर्ता बन सके. बीएसएल सीजीएम हर्ष निगम ने कहा कि बीएसएल की ओर से जेम के माध्यम खरीद सुनिश्चित की जा रही. वर्तमान में प्रोडक्ट एवं मटेरियल की खरीद जेम द्वारा की जा रही है. जेम पोर्टल पर पंजीकृत एमएसएमइ उद्यमों की सेवाओं का लाभ लेने के लिए उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को बीएसएल की तरफ से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने एमएसएमइ उद्यमियों के लिए झारखंड सरकार की ओर से उपलब्ध योजनाओं के बारे में बताया एवं इस आयोजन से लाभ लेने की अपील की. उपक्षेत्रीय निदेशक बियाडा मनोज कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जेम पोर्टल पर पंजीकृत होकर सरकारी अधिप्राप्ति का हिस्सा बनना चाहिए. वरीय डाक अधीक्षक रूपक सिन्हा ने डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से उपलब्ध योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी प्रदान किया. जैम रांची के वरीय अधिकारी सुबोधकांत, बिजनेस फैसिलिटेटर ने अपना अनुभव एवं कौशल सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों के साथ साझा किया. डीजीएफटी कोलकाता के देव कुमार, यंग प्रोफेशनल द्वारा निर्यात संवर्धन पर एवं सीजीटीएमएसई, मुंबई की संगीता पुजारी, वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर प्रतिभागियों को सौजीटीएमएसई योजना के बारे में जानकारी साझा किया. संगोष्ठी में झारखंड राज्य के उद्योग संघों, चैंबर्स एवं बोकारो जिले एवं आसपास के जिलों के लगभग 110 से ज्यादा प्रतिभागी उद्यमियों ने उन विशेषज्ञ अधिकारियों से सीधे वार्तालाप करके अपनी शंकाओं का समाधान किया तथा निर्यात संवर्द्धन एवं जेम से संबंधित जानकारी प्राप्त किया. कार्यक्रम का मंच संचालन एमएसएमइ-विकास कार्यालय, रांची कृष्णा राव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है