Bokaro News : रवींद्र भवन विवाह मंडप के किराये बढ़ोतरी को लेकर विरोध-प्रदर्शन

Bokaro News : रवींद्र भवन के नीचे तल में 30 हजार, ऊपरी तल्ला में 40 हजार प्रतिदिन के हिसाब से रेट निर्धारण करने से आमजनों में आक्रोश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 7, 2026 10:28 PM

बोकारो, चास पुराना बाजार स्थित रवींद्र भवन विवाह मंडप के किराया बढ़ोतरी को लेकर स्थानीय निवासियों ने बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया. नेतृत्व समाजसेवी मनोज राय ने किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रवींद्र भवन चास के गरीबों के लिए लाइफ लाइन है. पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने क्षेत्र के गरीब, शोषित, पीड़ित लोगों को शादी-विवाह, श्राद्ध कर्म आदि कार्यों में सस्ते दर पर भवन सुविधा मिले, इसको लेकर विवाह मंडप का निर्माण कराया था. लेकिन, डीडीसी कार्यालय की ओर से भवन के नीचे तल में 30 हजार, ऊपरी तल्ला में 40 हजार प्रति दिन के हिसाब से रेट निर्धारण करने से आमजनों में भारी आक्रोश है.

बढ़े दर को त्वरित वापस नहीं लेने पर आंदोलन

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बढ़े दर को लेकर यह भवन आमजनों के पहुंच से बाहर होगा. साथ ही भवन के बुकिंग को लेकर एक दिन का 70 हजार किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है. पानी, साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी यहां भारी अभाव है. पुराना बाजार सहित सटे क्षेत्र संकरी होने के कारण लोगों के पास खुला स्थान नहीं है. इस कारण शादी सहित अन्य कार्यों को लेकर घनी आबादी इसी भवन में निर्भर है. समाजसेवी श्री राय ने कहा कि बढ़े दर को जिला प्रशासन की ओर से त्वरित वापस नही लेने पर आगे पुराना बाजार सहित सटे क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन पर उतरने को बाध्य होंगे. अबुआ सरकार में सभी वर्ग व समुदाय के हित में जारी कार्यों की तर्ज पर रवींद्र भवन का भी रेट पूर्व की निर्धारित दर पर देने की मांग को लेकर झारखंड सरकार को भी ज्ञापन दिया जायेगा. मौके पर जितेंद्र टिका, रवि चौधरी, विशाल, आकाश सहित भारी संख्या में स्थानीय शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है