Bokaro News : अब चार पहिया वाहन के लिए सेक्टर एरिया में गैरेज बना सकते हैं एस-1 से एस-11 तक के कर्मी
Bokaro News : बीएसएल प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर, एस-9 ग्रेड से ऊपर के कर्मियों को हीं चार पहिया वाहन के लिए गैरेज बनाने की अनुमति दी जाती है, तीन वर्षों से कर्मियों के गैरेज के लिये प्रयासरत था बोकारो इस्पात डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन.
बोकारो, बीएसएल कर्मियों के लिए खुशबरी है. बीएसएल प्रबंधन ने एस-1 ग्रेड से लेकर एस-11 ग्रेड तक के कर्मियों को लिए चार पहिया वाहन का गैरेज बनाने की अनुमति दी है. इससे संबंधित सर्कुलर बीएसएल प्रबंधन ने गुरुवार को जारी कर दिया है.यहां उल्लेखनीय है कि वर्तमान में केवल एस-9 ग्रेड से ऊपर के बीएसएल कर्मियों को हीं चार पहिया वाहन के लिए गैरेज बनाने की अनुमति दी जाती है. शेष कर्मियों को अनुमति नहीं मिलती थी. इससे आये दिन गाड़ियों को क्षति पहुंचती थी.
सराहनीय कदम, सैकड़ों कर्मी लाभान्वित होंगे : संदीप कुमार
बोकारो इस्पात डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन (बीडू) के महामंत्री संदीप कुमार ने शुक्रवार को कहा कि प्रबंधन की ओर से कर्मियों की समस्याओं को समझते हुए इस तरह का कदम उठाया जाना बहुत ही सराहनीय है. इससे अब सैकड़ों कर्मी लाभान्वित होंगे. तीन वर्षों से यूनियन सभी नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए चार पहिया वाहन के पास और वाहनों की सुरक्षा के लिए सेक्टर एरिया में गैरेज की मांग कर रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
