Bokaro News : चास नगर निगम चुनाव में झामुमो करेगा बेहतर प्रदर्शन : अध्यक्ष

Bokaro News : चीरा चास स्थित फार्म हाउस में हुई झामुमो चास नगर समिति की बैठक, कार्यकर्ताओं को हेमंत सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 7, 2026 10:17 PM

चास, झारखंड मुक्ति मोर्चा चास नगर समिति की संगठनात्मक बैठक बुधवार को चीरा चास स्थित दिशोम गुरु शिबू सोरेन के फार्म हाउस में हुई. चास नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता चास नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया व संचालन चास नगर सचिव भागीरथ शर्मा ने किया. मुख्य अतिथि झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर पार्टी का झंडा बुलंद करना हमारा लक्ष्य है. पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वे आज से ही चुनावी मैदान में उतर जायें. विशेषकर सभी विंग के पदाधिकारियों को कमर कस लेनी चाहिए. कार्यकर्ता हेमंत सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करे. नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया ने संगठन की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि चास नगर निगम के सभी वार्डों में संगठन को दुरुस्त किया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड में बूथ कमेटियों का गठन अंतिम चरण में है. झामुमो इस बार मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. कार्यक्रम के दौरान रामजी प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने पार्टी का सदस्य ग्रहण किया. बैठक में महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, राकेश सिन्हा, नैयर जमाल, मुक्तेश्वर महतो, उदय कुंभकार, सुमन वर्मा, विजय मित्तल, प्रदीप कुमार, आकलू मांझी, दिनेश यादव, रवि सिंह, मागा राम दे, दुर्गा दत्ता, सुनील सिंह, प्रेम राय, सलीम अंसारी, पिंटू पासवान, सावित्री बाउरी, शान्ति किस्कू, सानिया खातून, कुसुम भारती, ज्योति प्रकाश द्विवेदी, सहित नगर समिति के पदाधिकारी, विभिन्न वार्डों के सक्रिय कार्यकर्ता और झामुमो के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है