Bokaro News : जरीडीह में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

Bokaro News : उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता, फैक्ट्री से भारी मात्रा में विदेशी शराब, स्पिरिट व शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गयी जब्त.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 8, 2026 10:55 PM

बोकारो, सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो उमाशंकर सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने जरीडीह थाना क्षेत्र के तांतरी कुम्हारडीह में बुधवार की देर रात को छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान एक मिनी अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. फैक्ट्री से भारी मात्रा में विदेशी शराब, स्पिरिट व शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गयी. अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. टीम ने 120 लीटर स्पिरिट, 40 लीटर तैयार रंगीन शराब, 24 पीस प्लास्टिक बोतल (750 एमएल), झारखंड सरकार का नकली इएएल, विभिन्न ब्रांड्स के स्टीकर, ढक्कन व बोतलें जब्त किया है. छापेमारी दल में शामिल निरीक्षक उत्पाद बोकारो विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक उत्पाद सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक उत्पाद चंद्रपुरा सह बेरमो अंचल महेश दास सहित उत्पाद बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है