Bokaro News : भारतीय संस्कृति का इतिहास गौरवशाली : प्रेमचंद अग्रवाल

Bokaro News : जिलास्तरीय संगठनात्मक पुनर्गठन गोष्ठी सह भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 11:54 PM

बोकारो, सेक्टर नौ स्थित गायत्री शक्तिपीठ बोकारो में रविवार को जिलास्तरीय संगठनात्मक पुनर्गठन गोष्ठी सह भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता प्रेमचंद अग्रवाल ने की. कहा कि भारतीय संस्कृति का इतिहास गौरवशाली है. हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए. हर पीढ़ी को भारतीय संस्कृति का ज्ञान अवश्य दें. भारतीय संस्कृति ज्ञान के बदौलत ही हम दुनिया में श्रेष्ठ माने जाते हैं.

परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी सम्मान के पात्र है

परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी सम्मान के पात्र है. यह सम्मान उनके बुद्धि, कौशल व ज्ञान की है. संचालन बैजनाथ व प्रमोद कुमार शर्मा ने किया. मौके पर जोन समन्वयक राम नरेश प्रसाद, उपजोन समन्वयक कमलकांत मंडल, महेंद्र कुमार वर्णवाल के अलावा गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद थे.

जिला समन्वयक व जिला युवा समन्वयक का चयन

सम्मान समारोह से पूर्व जिला समन्वयक व जिला युवा समन्वयक का चयन प्रस्तावक व समर्थक की सहमति के साथ स्वीकृति के बाद हुई. जिला समन्वयक मुकेश मिश्र के प्रस्तावक मनोज कुमार सिंह व समर्थक दीपक कुमार शर्मा, बसंत राय, दिलीप जायसवाल, शंभू केवट, विजय किशोर, अनिता कुमारी, पूनम वर्णवाल, रीना सिन्हा, गीता कुमारी, डेजी सिंह, कविता सिंह, सीमा शर्मा आदि रहे. जिला युवा समन्वयक गीता कुमारी के प्रस्तावक पूनम वर्णवाल व समर्थक धीरेंद्र कुमार महतो रहे. जिला युवा सह समन्वयक प्रकाश महतो के प्रस्तावक गिरीवर महतो व समर्थक सर्वेश्वर दास महतो रहे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है