Bokaro News : घर में लगी आग, कागजात सहित सामान जलकर राख
Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत का मामला, कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.
पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के टोला छातामाड़ा मंडल कुल्ही निवासी गोउर गोप के घर में बुधवार को आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोउर गोप ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. बुधवार की दोपहर एक बजे घर में अचानक आग लग गयी.
अगलगी में कपड़ा, खाद्य सामग्री सहित जरूरी कागजात जलकर राख हो गये. आकलन के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने का नुकसान हुआ है. घटना के समय घर में कोई नहीं था. घर से उठते धुएं को देखकर लोगों ने हल्ला किया व आग बुझाने में लग गये. लोगों ने चास अंचल अग्निशामन गाड़ी को सूचना दी. गाड़ी पहुंचने के पूर्व ही घर में रखे सामान जल गये.वाहन जांच अभियान चलाकर वसूले गये दो लाख 23 हजार जुर्माना
बोकारो, पुपुनकी टोल प्लाजा राष्ट्रीय राज्यमार्ग 23 पर चास थाना क्षेत्र में बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 12 वाहनों से दो लाख 23 हजार रुपये का जूर्माना वसूला गया. नेतृत्व डीटीओ मारुति मिंज ने किया. अभियान के तहत 87 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें फिटनेस सर्टिफिकेट, रिफ्लेक्टिव टेप, ओवर लोडिंग, इंश्योरेंस फेल एवं टैक्स फेल होने को लेकर 12 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. साथ ही डीटीओ ने चास प्रखंड के आइटीआइ मोड़, सेक्टर- 12 मोड़, बिरसा चौक सहित अन्य सेक्टरों के चौक चौराहों पर दो पहिया वाहनों सहित चार पहिया वाहनों की जांच की. इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के साथ चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का निर्देश भी दिया गया. वाहन जांच के दौरान मोटरवाहन निरीक्षक अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
