Bokaro News : बोकारो एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू करने को ले प्रदर्शन

Bokaro News : नागरिक अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने हवाईअड्डा के मुख्य गेट पर सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 9, 2026 10:48 PM

बोकारो, बोकारो हवाई अड्डा से व्यवसायिक हवाई उड़ान जल्द चालू करने को लेकर नागरिक अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा हवाईअड्डा के मुख्य गेट पर शुक्रवार को सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गयी. मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि वर्ष 2018 में ही उड़ान योजना के तहत इस हवाईअड्डा को विस्तारित करने के लिए कार्य शुरू किया गया, जिसे वर्ष 2022 तक पूरा हो जाना था लेकिन वर्ष 2026 शुरू हो गया, पर एयरपोर्ट चालू नहीं हो सका. लगभग 85% कार्य चार वर्ष पहले ही पूरा हो गया है मगर सिर्फ 15% प्रतिशत कार्य जानबूझ कर पूरा नहीं किया जा रहा है और इस हवाईअड्डा को अनबूझ पहेली बनाकर छोड़ दिया गया है. केवल तारीख पर तारीख दी जारी है. प्रदर्शन के बाद हवाईअड्डा को जल्द चालू करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक उपायुक्त को उनके आवास पर मिलकर दिया गया. प्रदर्शन में वीरेंद्र चौबे, अखिलेश ओझा, ललित कुमार, यू सी दुबे, सतीश सिंह, अभय कुमार गोलू, अनुराग मिश्र, रोहित सिंह, हरेश ओझा, प्रेमन गिरी, अमरेंद्र झा, अनिल कुमार, अभय तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है