Bokaro News : वीर शहीदों के योगदान को किया याद

Bokaro News : चास के पुपुनकी, जैनामोड़ व चंदनकियारी में शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 8, 2026 10:58 PM

चास, स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस गुरुवार को पुपुनकी ब्रिज स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) शाखा कार्यालय में मनाया गया. नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दोनों शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आजाद अंसारी ने कहा कि शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के अद्वितीय साहस, देशभक्ति और आजादी की लड़ाई में उनके अहम योगदान को सदैव याद किया जायेगा.

झामुमो नेता अख्तर अंसारी ने कहा कि 1857 की क्रांति में इन दोनों की युगलबंदी नें अंगेजी हुकुमत को हिलाकर रख दिया था. झारखंड में जन्मे इन बीर योद्धाओं को देश आज नमन करता है, उनकी शहादत ने आजादी की लड़ाई को तेज किया और गति प्रदान किया. कहा कि इन महान बलिदानियों का जीवन आज भी देशवासियों को अन्याय के खिलाफ संघर्ष और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है. वक्ताओं ने युवाओं को शहीदों के आदर्शों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. मौके पर अकबर अंसारी, इस्लाम अंसारी, हसन कलाम, नैयर जमाल, हुसैन सौदागर, अताबुद्दीन अंसारी, शफीक अंसारी, लतीफ अंसारी, जैशीम अंसारी, मोइन अंसारी सहित कई झामुमो कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे. अंत में शहीदों के सम्मान में लोगों ने दो मिनट का मौन रखा गया.

शहीदों के संघर्ष व आदर्शों से प्रेरणा लें युवा

जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा के आवासीय कार्यालय में शहादत दिवस मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने दोनों शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोर्चा के जिला अध्यक्ष आजाद अंसारी ने कहा कि शहीद शेख भिखारी व टिकैत उरांव जैसे वीर सपूतों का बलिदान झारखंड की आत्मा है. उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इन शहीदों ने देश की आजादी और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. उन्होंने आगे कहा कि आज की पीढ़ी को शहीदों के संघर्ष और आदर्शों से प्रेरणा लेकर सामाजिक न्याय और अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए. मौके पर अकबर अंसारी, खलील अंसारी, आशिक अंसारी, दीन मोहम्मद अंसारी, वहाब अंसारी, अनवर अंसारी सहित झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

चंदनकियारी में दी गयी श्रद्धांजलि

चंदनकियारी, चंदनकियारी के शहीद चौक पर गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद टिकैत उरांव सिंह व शेख भिखारी का शहादत दिवस टिकैत उमराव सिंह वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मनाया गया. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह, कांग्रेस के बोकारो जिलाध्यक्ष जवाहर लाल माहथा ने दोनों शहीदों की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. विधायक श्री महतो ने कहा कि महापुरुषों के जीवनी से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, काशीनाथ सिंह, सुभाष राय, राजू राय, गोपाल राय, सुरेश राय, गोलू राय, बीरेन राय, भारत राय, सुरेश, किशन, शिबू, हाशिम अंसारी, करमचंद राय, रवींद्र राय, संजीत कुंभकार, मिलन बाउरी, बलराम, शिशुपाल, जयदेव, समर, रंजीत राय समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है