Bokaro News : ठगी के 16 मामलों में फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Bokaro News : बीएस सिटी में एक, सेक्टर चार में दो, चास थाना में दो प्राथमिकी, न्यायालय में 10 व एससी-एसटी थाना में दर्ज है एक मामला.
बोकारो, ठगी के 16 मामलों में फरार चल रहे वारंटी पंकज त्रिपाठी को बीएस सिटी पुलिस की टीम ने गुरुवार की सुबह को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आवास के समीप से गिरफ्तार किया. कई मामलों में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंटी जारी किया गया है. एसपी हरविंदर सिंह को सूचना मिली कि पंकज को-ऑपरेटिव कॉलोनी में है. सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंकज को पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पंकज पर बीएस सिटी थाना में एक, सेक्टर चार थाना में दो, चास थाना में दो, एससी-एसटी थाना में एक मामला दर्ज है. जबकि न्यायालय में 10 मामला दर्ज है. टीम में बीएस सिटी थाना के पुअनि जितेश कुमार, पुअनि नीरज सेठ, सअनि अमर कुमार यादव, आरक्षी चंद्रावती, मदन प्रसाद, विजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
