एटक नेता ने भाजपा प्रत्याशी पर लगाया धमकी देने का आरोप, ढुलू ने बताया बेबुनियाद

विद्यासागर गिरि ने कहा कि ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करायी है

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:28 PM

विद्यासागर गिरि ने कहा कि ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करायी है बोकारो. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरि ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी ढुलू महतो पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने झारखंड डीजीपी, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, धनबाद संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी व सेक्टर 12 थाना के प्रभारी पदाधिकारी को पत्र भेज कर मामले की जानकारी दी है. श्री गिरि का आरोप है कि एटक व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनाव अभियान चलाने के दौरान उन्होंने भाजपा के खिलाफ बयान दिया था. इसी को लेकर टेलीफोन करके धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ने धमकी दी. इस संबंध में श्री गिरि ने कहा है कि उन्होंने ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करायी है. पर बोकारो के एसपी ने बताया कि उन्हें किसी प्राथमिकी की सूचना नहीं है. दूसरी तरफ, भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने धमकी के आरोपों को गलत बताया है. कहा कि यह राजनीति से प्रेरित आरोप है. एटक को लेकर बातचीत हुई थी. धमकी देने का सवाल ही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version