53 दिनों में 96 मुकदमा, 42 गिरफ्तार व 2.92 दो लाख जुर्माना वसूली

लोकसभा चुनाव की तिथि जारी होने बाद उत्पाद विभाग की ओर से चलाया जा रहा अभियान

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 11:28 PM

बोकारो. लोकसभा चुनाव की तिथि जारी होते ही जिला में आचार संहिता लागू कर दिया गया. उत्पाद विभाग की ओर से अवैध शराब चुलाई अड्डा के खिलाफ अभियान भी तेज हो गया. डीसी विजया जाधव के निर्देश पर उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह की देखरेख में अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद विभाग की ओर से पिछले 53 दिनों से तीन अधिकारी व दो सिपाही (इंस्पेक्टर संजीत देव, सब इंस्पेक्टर कृष्ण प्रजापति व सब इंस्पेक्टर दीपिका कुमारी) के बल पर कई उपलब्धि हासिल किया है. 53 दिनों में विभाग ने 96 मुकदमा दर्ज किया है. इसमें अवैध शराब चुलाई के अपराध में 42 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

अभियान के दौरान विभिन्न अवैध अड्डों से आठ लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. फिलहाल 47 अभियुक्त जो अभियान के दौरान फरार हो गये है. उनकी तलाश विभाग द्वारा की जा रही है. अभियान के दौरान 34 लोगों पर उत्पाद विभाग ने जुर्माना लगाया गया है. उन अभियुक्तों से दो लाख 92 हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया है. 53 दिनों (16 मार्च से आठ मई) तक विभाग के चले अभियान के दौरान उत्पाद विभाग ने 43510 किलो जावा महुआ, 22 लीटर देशी शराब, 3112 लीटर विदेशी शराब, 402 लीटर बियर, 910 लीटर स्प्रिट व 2394 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त किया है.

प्रिंट रेट से अधिक वसूली करनेवाले शराब दुकानों पर होगी कार्रवाई : उमाशंकर

प्रिंट रेट से अधिक रुपये में शराब बेचने वाले खुदरा दुकानदारों की अब खैर नहीं. सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18003457024, 6200459412, 6200482331, 7004858995, 9608208777, 7033292587 पर शिकायत करते ही संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई शुरू हो जायेगी. सूचना देनेवालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. ये बातें कैंप दो स्थित कार्यालय में गुरुवार को सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने प्रेस वार्ता में कही. श्री सिंह ने कहा कि बोकारो जिला में निबंधित 83 विदेशी शराब दुकान संचालित है. चर्चा है कि शराब प्रिंट रेट से अधिक में बिक रही है. खुदरा शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उत्पाद विभाग के एक इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टर सादी वर्दी में औचक निरीक्षण कर रहे है. शिकायत सत्यापित होने पर दुकान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर इंस्पेक्टर संजीत देव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version