ठेका मजदूरों का डेली वेज 437 से 637 रुपया तक हुआ

कर्मी व अधिकारियों के महंगाई भत्ता में की गयी कटौती बोकारो : बीएसएल में ठेका मजदूरों के अच्छे दिन आने वाले हैं. उनके डेली वेज में बढ़ोत्तरी की गयी है, वहीं अधिकारियों की महंगाई भत्ता में कटौती की गयी है. केंद्र सरकार की ओर से 19 जनवरी को ठेका मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 6:30 AM

कर्मी व अधिकारियों के महंगाई भत्ता में की गयी कटौती

बोकारो : बीएसएल में ठेका मजदूरों के अच्छे दिन आने वाले हैं. उनके डेली वेज में बढ़ोत्तरी की गयी है, वहीं अधिकारियों की महंगाई भत्ता में कटौती की गयी है. केंद्र सरकार की ओर से 19 जनवरी को ठेका मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है. 19 जनवरी को ही सेल के पर्सनल विभाग ने कर्मी व अधिकारियों के महंगाई भत्ता में कटौती की अधिसूचना जारी की है.
ठेका कर्मी को मिलेगा 437 से 637 रुपया : ठेका कर्मी को डेली वेज के रूप में 437 से 637 रुपया दिया जायेगा. नियोजित अकुशल मजदूरों को 437 रुपया, अर्द्धकुशल मजदूर को 494 रुपया, कुशल मजदूरों को 579 रुपया मिलेगा. जबकि अतिकुशल मजदूरों को 637 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जायेगा. जनवरी-जून 2016 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 271 में प्रति प्वाइंट वृद्धि की गयी है. हालांकि बीएसएल मजदूरों को इसका लाभ मिलने के लिए झारखंड सरकार की ओर से मंजूरी मिलने का इंतजार करना होगा.
भत्ता में 0.5 से 0.8 प्रतिशत की कटौती : सेल ने कर्मी के महंगाई भत्ता में 0.5 व अधिकारी के महंगाई भत्ता 0.8 प्रतिशत तक कटौती की है. नया दर एक जनवरी से लेकर 31 मार्च 2017 तक लागू है. कर्मी को हर माह लगभग 105 रुपया से 384 रुपया कम मिलेगा. वहीं अधिकारियों को 165 रुपया से 672 रुपया का नुकसान होगा. डीए की कटौती के बाद कर्मी का डीए 40.6 प्रतिशत से घटकर 40.1 हो गया है, जबकि अधिकारियों का डीए 120.3 प्रतिशत से घटकर 119.5 प्रतिशत हो गया.
केंद्र सरकार की ओर से ठेका कर्मी के दैनिक वेतन में इजाफा स्वागत योग्य है. झारखंड सरकार इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी कर इसे लागू करे.
एसके वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष- झारखंड- भामसं

Next Article

Exit mobile version