बोकारो : मध्याह्न भोजन को नियमित रूप से चलाया जाये : डीसी

जिलास्तरीय शिक्षा स्टीयरिंग की बैठक बोकारो : जिला स्तरीय शिक्षा स्टेयरिंग की बैठक डीसी सह अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में गोपनीय शाखा के कार्यालय कक्ष में हुई. उन्होंने कहा : विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन को नियमित रूप से चलाया जाये. उन्होंने अल्पाहार के रूप में वितरित किये जा रहे अंडे के वितरण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 23, 2018 9:29 AM
जिलास्तरीय शिक्षा स्टीयरिंग की बैठक
बोकारो : जिला स्तरीय शिक्षा स्टेयरिंग की बैठक डीसी सह अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में गोपनीय शाखा के कार्यालय कक्ष में हुई.
उन्होंने कहा : विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन को नियमित रूप से चलाया जाये. उन्होंने अल्पाहार के रूप में वितरित किये जा रहे अंडे के वितरण को भी नियमित रूप से जांच करने का आदेश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को दिया. डीसी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को मध्याह्न भोजन योजना की प्रतिदिन की माॅनीटरिंग एसएमएस के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा : सभी विद्यालय प्रभारी मध्याह्न भोजन संबंधित जानकारी विभाग द्वारा जारी एसएमएस के माध्यम से विभाग को देना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने प्रति सप्ताह इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया.
सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान स्टेयरिंग समिति के सदस्य सिविल सर्जन डाॅ सोबान मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो, जिला कल्याण पदाधिकारी पीवीएन सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रवि शंकर मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पेटरवार मो हकिमुद्दीन अंसारी, गोमिया अमिताभ, चास हरेंद्र यादव, नावाडीह विनोद कुमार मोदी व शिक्षक संघ के सदस्य प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version