इस्पात मजदूर मोर्चा ने निकाली जुझारू रैली

बोकारो. इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की ओर से गुरुवार को बिरसा चौक नयामोड़ से जुझारू रैली निकाली गयी. रैली बोकारो इस्पात संयंत्र प्रशासनिक भवन के समक्ष पहुंचते ही सभा में तब्दील हो गयी. नेतृत्व संयुक्त महासचिव बीडी प्रसाद ने किया. कहा : केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के मजदूरों के वेज रिविजन में अड़ंगा लगाना चाहती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2017 10:38 AM
बोकारो. इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की ओर से गुरुवार को बिरसा चौक नयामोड़ से जुझारू रैली निकाली गयी. रैली बोकारो इस्पात संयंत्र प्रशासनिक भवन के समक्ष पहुंचते ही सभा में तब्दील हो गयी.

नेतृत्व संयुक्त महासचिव बीडी प्रसाद ने किया. कहा : केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के मजदूरों के वेज रिविजन में अड़ंगा लगाना चाहती है. मोर्चा की ओर से बोकारो प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया. इसमें एक जनवरी 2017 से पांच वर्षों के लिए अविलंब वेतन समझौता वार्ता, एस वन ग्रेड में न्यूनतम मजदूरी 32 हजार प्रतिमाह करने, मिनिमम गारंटी बेनिफिट बेसिक पे प्लस डीए का 30 प्रतिशत देने सहित अन्य मांग पर चर्चा की गयी है.

सभा की अध्यक्षता शशिकांत सिन्हा ने की. मौके पर केएन सिंह, आरके गोराई, यू झा, संदीप कुमार आश, मो अयाजुद्दिन, एसएलएल गुप्ता, महेश प्रसाद सिंह, मनोज शंकर, लालू मांझी, उमेश प्रसाद, कामेश्वर सिन्हा, भागीरथ रजक, डीडी राम, बी साहू, डीपी सिंह, रामानंद सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version