डोर टू डोर कचरा उठाव चालू करे प्रबंधन : वीके चौधरी

बोकारो. जय झारखंड मजदूर समाज के यूनियन के महामंत्री वीके चौधरी के नेतृत्व में स्वीपरों ने गुरुवार को नगर प्रशासन के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में स्वीपर सभी सेक्टरों में बंद डोर टू डोर कचड़ा उठाव काम को चालू करवाने की मांग कर रहे थे. वीके चौधरी ने कहा : काम बंद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2017 10:37 AM

बोकारो. जय झारखंड मजदूर समाज के यूनियन के महामंत्री वीके चौधरी के नेतृत्व में स्वीपरों ने गुरुवार को नगर प्रशासन के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में स्वीपर सभी सेक्टरों में बंद डोर टू डोर कचड़ा उठाव काम को चालू करवाने की मांग कर रहे थे. वीके चौधरी ने कहा : काम बंद होने के कारण स्वीपर के परिवार के समाने भूखमरी की स्थिति पैदा होते जा रही है.

कहा : प्रबंधन जल्द से जल्द डोर डू कचड़ा उठाव का काम चालू करवाने का काम करें. प्रदर्शन में सीकेएस मुंडा, संजय राम, वीरेंद्र राम, विक्की समेत दर्जनों स्वीपर शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version