नावाडीह में सामुदायिक भवन से 207 कार्टून विदेशी शराब जब्त

नावाडीह/फुसरो: स्थानीय थाना क्षेत्र की खरपिटो पंचायत अंतर्गत कुड़पनिया गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर के सामुदायिक भवन में नावाडीह पुलिस ने सोमवार की देर रात लगभग दस बजे छापेमारी कर 207 कार्टून अवैध विदेशी शराब जब्त करने में सफलता पायी है. इस संबंध में नावाडीह थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 7, 2017 9:44 AM

नावाडीह/फुसरो: स्थानीय थाना क्षेत्र की खरपिटो पंचायत अंतर्गत कुड़पनिया गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर के सामुदायिक भवन में नावाडीह पुलिस ने सोमवार की देर रात लगभग दस बजे छापेमारी कर 207 कार्टून अवैध विदेशी शराब जब्त करने में सफलता पायी है. इस संबंध में नावाडीह थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार नावाडीह थानांतर्गत कुड़पनिया में अवैध विदेशी शराब के कारोबार की सूचना ग्रामीणों ने सोशल साइट से पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास को दी. मुख्यमंत्री द्वारा कार्रवाई का निर्देश देने के बाद पुलिस हरकत में आयी और थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, एएसआइ अरुण कुमार सिंह सहित सदलबल कुड़पनिया स्थित सरकारी सामुदायिक भवन में छापेमारी की.

छापेमारी में टीम को इंपीरियल ब्ल्यू के 180 एमएल की 98 कार्टून, 380 एमएल की 18 कार्टून, 750 एमएल की 17 कार्टून एवं ओसी ब्ल्यू की 74 कार्टून अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी. उक्त कार्टूनों पर चंडीगढ़ व हरियाणा का लेबल लगा हुआ था. इधर, खरपिटो पंचायत के कुडपनिया गांव स्थित प्रावि परिसर के सामुदायिक भवन में 207 पेटी अंग्रेजी शराब जब्ती मामले में पोटसो निवासी पंकज त्रिगुनायत, कंचन त्रिगुनायत, कटघरा के गणेश महतो एवं कारीपानी निवासी संजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बेरमो थाना में एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शीघ्र धंधेबाजों की गिरफ्तारी होगी. शराब कहां से मंगायी गयी थी, इसकी जांच की जा रही है. मौके पर सीसीआर डीएसपी आरएम बाखला बाखला, ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार, प्रशिक्षु डीएसपी आलोक रंजन, रंजीत कुमार, बेरमो इंस्पेक्टर अनूप बीपी केरकेट्टा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version