राष्ट्रीय सेमिनार के प्रदर्शनी में बोकारो जिला के पीएम आवास चयनित

बोकारो. राष्ट्र स्तरीय परामर्श आजीविका व विविधिकरण पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में लगने वाली प्रदर्शनी में बोकारो जिला में बने पीएम आवास का चयन किया गया था. इसमें जरीडीह व पेटरवार प्रखंड के एक-एक पीएम आवास शामिल था. कसमार प्रखंड के आम के उद्यान की फोटो प्रदर्शनी की भी काफी सराहना हुई. यह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2017 10:18 AM
बोकारो. राष्ट्र स्तरीय परामर्श आजीविका व विविधिकरण पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में लगने वाली प्रदर्शनी में बोकारो जिला में बने पीएम आवास का चयन किया गया था. इसमें जरीडीह व पेटरवार प्रखंड के एक-एक पीएम आवास शामिल था. कसमार प्रखंड के आम के उद्यान की फोटो प्रदर्शनी की भी काफी सराहना हुई.

यह जानकारी मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे ने दी. बताया : पूरे राज्य में बोकारो जिला से ही मनरेगा योजना के 10 मजदूर व प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभुकों ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत किया. इसमें मनरेगा मजदूरों में अरमो निवासी मुकेश कुमार यादव व कौशल यादव, संडे बाजार निवासी मो एजाज अहमद , गंडके निवासी सुरेंद्र सोरेन गंडके, दारिद निवासी मेही लाल मांझी, कोह निवासी संतोष रजवार, ओरदाना निवासी नरेंद्र हेंब्रम व बलदेव मांझी और पिंड्राजोरा निवासी नीरज कुमार महतो व दिनबंधु कुमार महतो शामिल थे.

वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों में बांस टोरा निवासी कार्तिक दास, जारंगडीह पश्चिमी निवासी गोविंद महतो, तारानारी निवासी रामेश्वर महतो तारानारी, साड़म निवासी लक्ष्मी नारायण महतो, अंगवाली निवासी मीना देवी व सीता देवी और गायछंदा निवासी जलाल अंसारी, मिराज अंसारी, आसिक नासरी व नुरजहां बीबी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version