84.50 लाख की हुई थी साइबर जालसाजी, लौटे सिर्फ 2.01 लाख

वर्ष 2016 में साइबर अपराध के 145 मामले दर्ज किये गये रांची : वर्ष 2016 में राज्य पुलिस ने साइबर अपराध के 145 मामले दर्ज किये. इन मामलों में साइबर अपराधियों ने 84.50 लाख रुपये की ठगी की. पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद साइबर क्राइम थाना ने ठगी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 7:34 AM
वर्ष 2016 में साइबर अपराध के 145 मामले दर्ज किये गये
रांची : वर्ष 2016 में राज्य पुलिस ने साइबर अपराध के 145 मामले दर्ज किये. इन मामलों में साइबर अपराधियों ने 84.50 लाख रुपये की ठगी की. पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद साइबर क्राइम थाना ने ठगी के शिकार लोगों को 2.01 लाख रुपये वापस कराये. साइबर थाना की पुलिस अपराधियों के द्वारा ठगी किये गये 62.50 लाख रुपये को उनके (अपराधियों के) बैंक खाते में ही फ्रीज कराने में सफल रही.
अांकड़े के मुताबिक साइबर थाना की पुलिस ने इस दौरान 17 मोबाइल, 12 सिम कार्ड और छह एटीएम कार्ड जब्त किये. इसके अलावा साइबर थाना की पुलिस ने राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज 19 मामलों से संबंधित सर्विस प्रोवाइडरों से आइपी एड्रेस लेकर उस पर कार्रवाई की. उल्लेखनीय है कि पिछले साल सरकार ने कचहरी चौक के पास राज्य का पहला साइबर थाना खोला था. वहां एक डीएसपी का पदस्थापन किया गया था. साइबर मामलों की जांच के लिए सीआइडी के एसपी जया राय को साइबर अपराध शाखा के एसपी का प्रभार दिया गया था. वर्तमान में डीएसपी और एसपी का पद रिक्त पड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version