दुमका-रांची इंटरसिटी की तीन बोगी बेपटरी

स्टेशन मास्टर समेत पांच रेलकर्मी सस्पेंड सुबह सात बजे कतरास से खुली ट्रेन, कई अन्य ट्रेन प्रभावित रांची/धनबाद : दुमका से रांची आनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की तीन बोगी सोमवार की रात कतरास स्टेशन के निकट बेपटरी हो गयी. हालांकि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. रात में ही डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी पूरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 26, 2016 8:05 AM

स्टेशन मास्टर समेत पांच रेलकर्मी सस्पेंड

सुबह सात बजे कतरास से खुली ट्रेन, कई अन्य ट्रेन प्रभावित

रांची/धनबाद : दुमका से रांची आनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की तीन बोगी सोमवार की रात कतरास स्टेशन के निकट बेपटरी हो गयी. हालांकि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. रात में ही डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद पांच रेल कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया. इसमें धनबाद रेल मंडल के कतरास स्टेशन के स्टेशन मास्टर एम सिंह व आरपी सिंह शामिल भी हैं. डीआरएम ने रांची रेल मंडल प्रबंधक को घटना की जानकारी दी और वहां से इस ट्रेन के लोको पायलट एके चटर्जी, एसिस्टेंट लोको पायलट एजी मिंज व गार्ड एनसी दूबे को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. इस पूरे मामले की जांच रेल अधिकारी कर रहे हैं.

सुबह में रवाना हुई ट्रेन : रात में घटना के बाद एस टू व एस थ्री बोगी के 25 यात्रियों को दूसरे ट्रेन से रांची भेजा गया. वहीं, दर्जनों साधारण टिकट के यात्रियों को अन्य ट्रेन से रवाना किया गया. सुबह सात बजे लाइन क्लियर होने पर ट्रेन को रवाना किया गया. घटना के कारण 13303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस सुबह सात बजे और धनबाद-रांची पैसेंजर ट्रेन को सुबह 7.30 बजे रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version