Matric Result 2020 : मैट्रिक में 75.01% पास, आधे से अधिक फर्स्ट डिवीजन, नेतरहाट के मनीष टॉपर, यह बनना चाहते हैं मनीष…

झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने बुधवार को मैट्रिक 2020 (10वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया. कोविड-19 के ऊहापोह के बीच काउंसिल कार्यालय में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 9, 2020 3:18 AM

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने बुधवार को मैट्रिक 2020 (10वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया. कोविड-19 के ऊहापोह के बीच काउंसिल कार्यालय में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया. इसमें 75.01 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 04.2 प्रतिशत अधिक है. जितने विद्यार्थी सफल हुए हैं, उनमें से आधे से अधिक 52 प्रतिशत फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. स्टेट टॉप टेन में इस बार कुल 34 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है. इनमें 17 लड़कियां शामिल हैं. 12 स्थानों पर अकेले नेतरहाट स्कूल के विद्यार्थियों ने कब्जा किया है.

नेतरहाट स्कूल के मनीष कुमार कटियार सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक लाकर राज्य के टॉपर बने हैं. उन्हें कुल 490 अंक मिले हैं. इसमें अंग्रेजी के 96, संस्कृत के 98, गणित के 100, विज्ञान के 98, सामाजिक विज्ञान के 98, आइटी के 96 अंक शामिल हैं. वर्ष 2019 में स्टेट टॉपर इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग की छात्रा प्रिया राज को 99.2 प्रतिशत अंक मिले थे.

तीन लाख 85 हजार 144 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा : जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस साल कुल तीन लाख 85 हजार 144 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से दो लाख 88 हजार 928 विद्यार्थी सफल रहे, जबकि 96 हजार 216 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे. इस परीक्षा में 148051 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 124036 द्वितीय श्रेणी व 16841 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए. इस बार लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है. परीक्षा में 75.88 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 74.25 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं.

मनीष के अलावा टॉप थ्री स्टेट टॉपर में नेतरहाट के पांच और छात्र शामिल हैं. इनमें कुंदन कुमार, आयुष कुमार हिंद और सिद्धार्थ कुमार 97.6 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. जबकि, आदित्य हर्ष व जतिन राज ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, स्टेट टॉप टेन में रांची की संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की सात छात्राअों ने भी जगह बनायी है.

कोडरमा इस बार झारखंड में सबसे ऊपर : कोडरमा जिला इस बार झारखंड में सबसे ऊपर रहा. यहां के 83.06 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. वहीं, कोटिवार पिछड़ी जाति के सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत सबसे अधिक 79.88 प्रतिशत रहा.

स्टेट टॉप टेन की खास बात

  • 34 विद्यार्थी सूची में, जिनमें 17 लड़कियां भी हैं शामिल

  • 12 स्थानों पर अकेले नेतरहाट के विद्यार्थियों का कब्जा

  • रांची की संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की सात छात्राएं भी

  • टॉप टेन में इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय से सिर्फ एक छात्रा

राजधानी रांची की टॉपर बनी सीमाब जरीन : मैट्रिक परीक्षा 2020 में एसएस डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा सीमाब जरीन ने 485 अंक (97 प्रतिशत) लाकर स्टेट टॉप 10 में पांचवें स्थान पर जगह बनायी है. वहीं, सीमाब ने राजधानी रांची का टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. एसएस स्कूल चिलदाग के देवेश कुमार महतो, संत अन्ना स्कूल की छात्रा कनक गुप्ता अौर पीआरटसी स्कूल सिंगपुर मूरी की छात्रा लक्ष्मी कुमार ने एक समान 484 अंक (96.8 प्रतिशत) लाकर राजधानी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

मेहनत करें, आपके कदम चूमेगी कामयाबी : हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मैट्रिक परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र सफल नहीं हो पाये, उनसे आग्रह है, हिम्मत न हारें, मेहनत करें. कामयाबी आपके कदम चूमेंगी. ईश्वर से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

  • गणित में 3,16,605 और अंग्रेजी में 355687 परीक्षार्थी हुए हैं पास

  • गणित में 60,756 और हिंदी में 29955 को 80 % से ज्यादा अंक

  • अंग्रेजी में 20594 परीक्षार्थी को 80% से ज्यादा (ए प्लस ग्रेड)

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version