एक करोड़ 30 लाख रुपये के आभूषण जब्त

ओरमांझी : लाल बहादुर शास्त्री चौक दड़दाग के समीप सोमवार रात 10 बजे एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) ने 1.30 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण जब्त किये हैं. ये आभूषण पांच कार्टन में रख कर वैन (जेएच 01बीबी-2937) से धनबाद से रांची लाये जा रहे थे. जब्त आभूषण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जिला निगरानी विभाग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2019 2:16 AM

ओरमांझी : लाल बहादुर शास्त्री चौक दड़दाग के समीप सोमवार रात 10 बजे एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) ने 1.30 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण जब्त किये हैं. ये आभूषण पांच कार्टन में रख कर वैन (जेएच 01बीबी-2937) से धनबाद से रांची लाये जा रहे थे. जब्त आभूषण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जिला निगरानी विभाग को सौंप दिये गये हैं.

इस छापेमारी के लिए गठित टीम का नेतृत्व रांची सदर एसडीओ लोकेश मिश्र कर रहे थे. टीम में ओरमांझी सीओ शिव शंकर पांडेय व ओरमांझी थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो भी शामिल थे. वहीं, ओरमांझी थाना के समीप सोमवार को ही जांच अभियान के दौरान एसएसटी ने एक कार (जेएच 01डीएम -4142) से 2.78 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version