जानलेवा हमला में रांची के शूटर सहित तीन गिरफ्तार

रांची/सिमडेगा : सिमडेगा के पवन साहू को गोली मारने के मामले में रांची के एक शूटर सहित तीन अारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में 30 नवंबर को सिमडेगा थाना में मामला दर्ज हुआ था. सिमडेगा एसपी संजीव कुमार ने बताया कि रांची के ओरमांझी से शूटर विपुल लोहरा और सिमडेगा से श्रवण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2019 1:56 AM

रांची/सिमडेगा : सिमडेगा के पवन साहू को गोली मारने के मामले में रांची के एक शूटर सहित तीन अारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में 30 नवंबर को सिमडेगा थाना में मामला दर्ज हुआ था. सिमडेगा एसपी संजीव कुमार ने बताया कि रांची के ओरमांझी से शूटर विपुल लोहरा और सिमडेगा से श्रवण महतो व सहाय साहू को पकड़ा गया. तीनों को जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि श्रवण महतो, सहाय साहू व पवन साहू के बीच जमीन विवाद चल रहा था.

पवन साहू के पक्ष में कोर्ट का निर्णय भी आ चुका था, जिससे नाराज होकर श्रवण व सहाय ने रांची से शूटर विपुल को बुलाकर पवन साहू पर जानलेवा हमला कराया था. जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर की रात सिमडेगा थाना के सामने एक स्टूडियो में लेमिनेशन कर रहे पवन साहू पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी. एक गोली पवन के कमर को छूती हुई निकल गयी, जबकि एक गोली उसके बांह लगी थी़

Next Article

Exit mobile version