रांची : थाना प्रभारी की पिटाई से जख्मी हुए छात्र के मामले में जांच शुरू

रांची : मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी चिंतामणि रजक द्वारा छात्र सुशील गंझू की पिटाई मामले में खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार ने जांच शुरू कर दी है. जांच पूरी होने के बाद डीएसपी अपनी रिपोर्ट ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को सौंपेंगे. ग्रामीण एसपी ने कहा कि डीएसपी चतरा में आइजी के साथ मीटिंग में व्यस्त रहने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2018 12:43 AM
रांची : मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी चिंतामणि रजक द्वारा छात्र सुशील गंझू की पिटाई मामले में खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार ने जांच शुरू कर दी है. जांच पूरी होने के बाद डीएसपी अपनी रिपोर्ट ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को सौंपेंगे. ग्रामीण एसपी ने कहा कि डीएसपी चतरा में आइजी के साथ मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण जांच पूरी नहीं कर सके हैं.
मालूम हो कि मारपीट की घटना के बाद सुशील गंझू को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. अभी भी उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में दो दारोगा पहुंचे थे, उन लोगों ने डॉक्टर से रिपोर्ट बदलने की बात की. लेकिन डॉक्टर ने रिपोर्ट बदलने से साफ इनकार कर दिया. उसके बाद दोनों दारोगा वापस चले गये.
गौरतलब है कि 10 दिसंबर को मैक्लुस्कीगंज के कोनका निवासी सुशील गंझू को मोबाइल छिनतई के बाद अपराधियों के संबंध में पूछताछ के लिए थाना लाया गया था और उसकी पिटाई की गयी थी. बाद में इस मामले में उसकी भूमिका नहीं होने पर उसे दो दिन बाद थाने से छोड़ दिया गया था़

Next Article

Exit mobile version