बंधु ने की कोयला कारोबार बंद कराने की मांग

रांची: विधायक बंधु तिर्की ने खलारी सीमेंट फैक्टरी पर कोयला चोरी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. इस बाबत सीएम को पत्र लिख कर विस्तृत जांच कराने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रबंधन द्वारा सीमेंट उत्पादन की आड़ में अवैध रूप से कोयले का कारोबार किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 17, 2014 8:28 AM

रांची: विधायक बंधु तिर्की ने खलारी सीमेंट फैक्टरी पर कोयला चोरी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. इस बाबत सीएम को पत्र लिख कर विस्तृत जांच कराने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रबंधन द्वारा सीमेंट उत्पादन की आड़ में अवैध रूप से कोयले का कारोबार किया जा रहा है.

प्रबंधन सीमेंट साइडिंग को कोयले की ढुलाई में उपयोग ला रहा है. श्री तिर्की ने लिखा है कि फैक्टरी की लीज 23 वर्ष पहले ही समाप्त हो चुकी है. फैक्टरी को वर्ष 1971 में 20 वर्षो के लिए 987.84 एकड़ जमीन लीज पर दिया गया था.

बाद में प्रबंधन द्वारा 23.10.1989 में लीज नवीकरण के लिए आवेदन दिया गया है, जो लंबित है. श्री तिर्की ने लिखा है कि खलारी के सीओ ने अपर समाहत्र्ता रांची को एक पत्र देकर कंपनी पर सलामी व लगान के रूप में दो अरब 71 करोड़ 16 लाख 98 हजार रुपये तथा लीज समाप्ति के बाद 526 भवनों को किराये में देकर की गयी वसूली के मद में एक करोड़ 20 लाख 98 हजार रुपये की वसूली के लिए मार्गदर्शन मांगा है. श्री तिर्की ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कोयला कारोबार पर अविलंब रोक लगाने की मांग

की है.

Next Article

Exit mobile version