रामगढ़ : नक्सलियों ने रामगढ़ रेलवे स्टेशन को उड़ाने की दी धमकी, रामगढ़ स्टेशन प्रबंधक को भेजा पत्र, 10 दिन के भीतर 20 लाख रुपये की मांग

रामगढ़ : नक्सलियों ने रामगढ़ रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है. इस संबंध में डाक से एक पत्र रामगढ़ स्टेशन प्रबंधक के नाम से भेजा गया है. इस मामले में रामगढ़ स्टेशन प्रबंधक ने रांची रेल मंडल के डीआरएम को पत्र भेजा है. पत्र में 10 दिन में 20 लाख रुपये देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 1:33 AM
रामगढ़ : नक्सलियों ने रामगढ़ रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है. इस संबंध में डाक से एक पत्र रामगढ़ स्टेशन प्रबंधक के नाम से भेजा गया है. इस मामले में रामगढ़ स्टेशन प्रबंधक ने रांची रेल मंडल के डीआरएम को पत्र भेजा है. पत्र में 10 दिन में 20 लाख रुपये देने की मांग की गयी है. पैसा नहीं देने पर रामगढ़ रेलवे स्टेशन को विस्फोट से उड़ाने की बात कही गयी है.
इस धमकी भरे पत्र को गिरिडीह निवासी एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ता के नाम से भेजा गया है. अभी पत्र की सत्यता को लेकर स्थिति साफ नहीं है. बताया जाता है कि जिस व्यक्ति के नाम से यह पत्र भेजा गया है, उससे संपर्क किया गया था. उसने पत्र को भेजने से इंकार किया है. उधर, रांची रेल मंडल के डीआरएम वीके गुप्ता ने कहा कि धमकी भरा पत्र मिला है.
हालांकि, शुरुआती जांच से यह फर्जी लग रहा है. इस संबंध में आरपीएफ रामगढ़ रेलवे स्टेशन के प्रभारी पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि डीआरएम रांची के निर्देश पर रेलवे पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता तैयारी कर ली है.