पटना AIIMS में बेहद सस्ते दर पर मिलेगी यह खास सुविधा,कार्यकारी निदेशक ने फीता काटकर किया योजना का शुभारंभ

पटना एम्स में शनिवार को पीएम वाणी वाई-फाई सेवा का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने एक सादे समारोह में फीता काटकर किया. यह सुविधा एम्स पटना में आने वाले सभी मरीजों व उनके तीमारदारों को बहुत ही मामूली शुल्क पर उपलब्ध होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 2:51 AM

पटना (फुलवारीशरीफ): पटना एम्स में शनिवार को पीएम वाणी वाई-फाई सेवा का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने एक सादे समारोह में फीता काटकर किया. यह सुविधा एम्स पटना में आने वाले सभी मरीजों व उनके तीमारदारों को बहुत ही मामूली शुल्क पर उपलब्ध होगी. इसके तहत कोई भी व्यक्ति उपलब्ध वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल एक एप्लिकेशन को डाउनलोड करके कर सकता है.

सस्ते दर पर मिलेगी WI-FI की सुविधा

पीएम वाणी दूरसंचार विभाग द्वारा प्रस्तावित और भारत सरकार द्वारा स्वीकृत उपक्रम है जिसका उद्देश्य जनसामान्य को सस्ते दर पर वाई फाई सुविधा मुहैया कराना है, ताकि वह अस्पताल या अन्य किसी स्थान पर उपलब्ध सरकारी अथवा ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सके. फिलहाल ये वाईफाई एक्सेस प्वाइंट्स एम्स पटना के ओपीडी, आइपीडी व इमरजेंसी में लगे हैं जिसका इस्तेमाल शुरू हो चुका है. शीघ्र ही पूरे एम्स अस्पताल व कैंपस में उपलब्ध कराने की योजना है.

ये गणमान्य रहे मौजूद

कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर जेनरल के एस आर सुरेश कुमार, निदेशक विनोद शर्मा व दूरसंचार विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी इस सुविधा पर चर्चा की. समारोह में एम्स पटना के डीन शैक्षिक डॉ उमेश कुमार भदानी, डीन रिसर्च डॉ प्रेम कुमार, डीन एग्जामिनेशन डॉ अनूप कुमार, कार्यकारी सह निदेशक डॉ अरुण कुमार, सहयोगी डीन डॉ पूनम भदानी व डॉ रुचि सिन्हा, डॉ योगेश कुमार, डॉ तरुण कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन एम्स पटना के आइटी संकाय प्रभारी व जनसंपर्क अधिकारी डॉ श्रीकांत भारती के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

Next Article

Exit mobile version