अमित सिंह नहीं है पटना वाले ‘खान सर’ का असली नाम, सहयोगियों ने किया खुलासा, यहां देखिए

bihar news in hindi, khan sir patna real name: सोशल मीडिया के चर्चित शिक्षक पटना वाले खान सर का असली नाम का खुलासा उनके सहयोगियों ने किया है. बताया जा रहा है कि उनका असली नाम अमित सिंह नहीं है. खान सर का असली नाम फैसल खान बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें खान सर पाकिस्तान के कुछ बच्चों पर विवादित टिप्पणी कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2021 12:33 PM

सोशल मीडिया के चर्चित शिक्षक पटना वाले खान सर का असली नाम का खुलासा उनके सहयोगियों ने किया है. बताया जा रहा है कि उनका असली नाम अमित सिंह नहीं है. खान सर का असली नाम फैसल खान बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें खान सर पाकिस्तान के कुछ बच्चों पर विवादित टिप्पणी कर रहे थे.

समाचार चैनल आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पटना वाले खान सर का असली नाम फैसल खान बताया जा रहा है. यह नाम पटना के उनके कोचिंग के मकान मालिक और खान सर के करीबी सहयोगियों ने किया था. उनके सहयोगियों सोशल मीडिया पर चर रहे उनके अमित सिंह के नाम को खारिज कर दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि खान सर का असली नाम अमित सिंह है.

खान सर ने दी थी सफाई– बता दें कि पूरे विवाद पर खान सर (Khan Sir) ने वीडियो जारी कर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि उनके नाम को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने किसी समुदाय के बारे में गलत नहीं कहा है. खान सर ने आगे कहा कि लोग उनके बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं. ऐसा चलता रहा तो, वे जल्द यूट्यूब पर पढ़ाना छोड़ देंगे.

पटना (Patna) वाले खान सर यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाकर जीएस और सामान्य ज्ञान पढ़ाते हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खासे चर्चा में रहता है. खान सर का यूट्यूब चैनल Khan GS Research Center है. इस पर करीब 10 मिलियन सब्सक्राइवर है. खान सर के हर वीडियो पर लाखों व्यूज़ रहता है.

Also Read: YouTube पर पढ़ाना छोड़ देंगे पटना वाले Khan Sir? सोशल मीडिया पर नाम को लेकर पहली बार किया ये खुलासा

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version