Valentine Day 2021: पुष्पम प्रिया को सुनेंगे तो गर्लफ्रेंड नहीं होने का दुख भूल जाएंगे, वीडियो में बताया ‘प्यार’ का सही मतलब

Valentine Day 2021: प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट (Plurals Party President) पुष्मप प्रिया चौधरी ने एक वीडियो पोस्ट करके यूथ्स को वेलेंटाइन डे का सही मतलब बताया. पुष्पम प्रिया चौधरी का वीडियो मैसेज इंस्टाग्राम (Instagram Video) पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2021 12:51 PM

Valentine Day 2021: अगर आप भी वेलेंटाइन डे (Valentine Day) को लेकर कन्फ्यूज हैं या गर्लफ्रेंड नहीं होने का रोना रो रहे हैं तो आपको पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) की बातें सुननी चाहिए. प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट (Plurals Party President) पुष्मप प्रिया चौधरी ने एक वीडियो पोस्ट करके यूथ्स को वेलेंटाइन डे का सही मतलब बताया है. पुष्पम प्रिया चौधरी का वीडियो मैसेज इंस्टाग्राम (Instagram Video) पर वायरल हो रहा है. यूजर्स वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: पुष्पम प्रिया चौधरी ने RJD-BJP पर बोला हमला तो यूजर्स बोले- हमें टिकट दो, हमें टिकट दो…
पुष्पम प्रिया ने बताया ‘प्यार’ का मतलब

पुष्पम प्रिया चौधरी ने वीडियो में बचपन के एक वाकये का जिक्र करके वेलेंटाइन का मतलब बताया. पुष्पम प्रिया के मुताबिक प्यार सिर्फ गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड तक सीमित नहीं है. प्यार का काफी गहरा और विस्तृत मतलब होता है. वेलेंटाइन किसी को भी विश किया जा सकता है, आप जिससे प्यार करते हैं, उसे विश करें. पुष्पम प्रिया ने अपने टीचर का जिक्र करते हुए बताया कि हमें जिंदगी में अच्छी चीजें सीखनी चाहिए. अच्छाई कहीं से भी सीखी जा सकती है. वेलेंटाइन डे पर नफरत नहीं प्यार करना शुरू करें.

Also Read: Bihar Chunav 2020: पुष्पम प्रिया चौधरी का ऐलान, सत्ता में आने पर बिहार में ‘खुल जाएगी शराब की दुकान’…
पुष्पम प्रिया चौधरी का वीडियो वायरल

पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिजली का जिक्र करते हुए बताया वो हमारे देश में नहीं बनी. आज हम बिजली यूज कर रहे हैं. उससे हमारी जिंदगी आसान हुई है. वेलेंटाइन डे भी दूसरे देश से भारत में आया है. इस दिन से हमें प्यार करने के सीख मिलती है. हमें दोस्तों, अपनों, पड़ोसियों, सभी से प्यार करना चाहिए. वेलेंटाइन डे भले ही विदेशी त्योहार हो, यह हमें एकसाथ प्यार से रहने की सीख देता है. पुष्पम प्रिया चौधरी का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स उनके वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version