तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से आयी घक्का मार पुलिस वाहन की तस्वीरें, दारोगा जी बोले- अब क्या ही करें

वैशाली पुलिस की धक्का मार गाड़ी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवक और बच्चे पुलिस गाड़ी में घक्का लगाते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 30, 2022 12:59 PM

Bihar: बिहार पुलिस की मजबूती और कमजोरियां क्या है, यह किसी से छिपी हुई नहीं है. दरअसल, वैशाली पुलिस की धक्का मार गाड़ी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवक और बच्चे पुलिस गाड़ी में घक्का लगाते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.

तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से आयी घक्का मार पुलिस वाहन की तस्वीरें, दारोगा जी बोले- अब क्या ही करें 3
क्या है मामला

मामला बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर केजुड़ावनपुर थाने का है. जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को गंगा नदीं में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी थी. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस गंगा तट पर जांच-पड़ताल करने के लिए पहुंची हुई थी. लेकिन इसी बीच पुलिस की गाड़ी अचानक बंद हो गयी. गाड़ी बंद होने के बाद दारोगा जी ने वहां मौजूद लोगों को आरजू-मिन्नतें कर के बुलाया और गाड़ी में घक्का लगवाया. जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से आयी घक्का मार पुलिस वाहन की तस्वीरें, दारोगा जी बोले- अब क्या ही करें 4
पुलिस बोली..अब क्या ही करें गाड़ी पुरानी है

जुड़ावनपुर थाना पुलिस के इस घक्का मार गाड़ी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एक पुलिस कर्मी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि शुक्रवार की सुबह चकसिंगार में गंगा नदी से जल लाने गया एक युवक डूब गया था. जिसकी सूचना पर हमलोग मौके पर पहुंचे हुए थे. गाड़ी पुरानी है. इस वजह से गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बंद हो गयी. जिसके बाद गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट किया गया था. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस कर्मी ने बताया कि गाड़ी पुरानी है. इसमें हमलोग क्या ही कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version