भूमि अधिग्रहण का किसानों ने किया विरोध

हाजीपुर. आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र के लिए सरकार द्वारा सदर प्रखंड के चकसरीफाबाद, दौलतपुर देवरिया और दिग्धी कलां की 16 एकड़ जमीन अधिग्रहित किये जाने के विरोध में प्रभावित किसानों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज करायी है. शनिवार को दौतलपुर गांव में किसानों की आम सभा हुई. जिसमें किसानों द्वारा 5 नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 2, 2013 9:22 PM
हाजीपुर. आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र के लिए सरकार द्वारा सदर प्रखंड के चकसरीफाबाद, दौलतपुर देवरिया और दिग्धी कलां की 16 एकड़ जमीन अधिग्रहित किये जाने के विरोध में प्रभावित किसानों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज करायी है. शनिवार को दौतलपुर गांव में किसानों की आम सभा हुई. जिसमें किसानों द्वारा 5 नवंबर को चकसरीफाबाद- दौलतपुर में अपनी जमीन पर ही धरना देने का निर्णय लिया गया. सभा की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक राम यतन राय ने की. अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, भाकपा माले के जिला सचिव योगेंद्र राय, किसान नेता ललित कुमार, संतोष कुमार, सुरेश राय, राधेश्याम राय, शिव चंद्र राय, सत्य नारायण राय, संजय कुमार राय, प्रेम कुमार राय, देव धारी राय, धर्मशीला देवी, राम जन्म राय आदि ने सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version