बिहार में 34 दिन बाद Lockdown खत्म, सीएम नीतीश कुमार ने किया अनलॉक का ऐलान, देखें Guidelines

Bihar Unlock Guidelines |Cm Nitish kumar amid corona cases removed lockdown applies night curfew in all states of Bihar: बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होते ही सरकार ने अनलॉक का ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद लॉकडाउन खत्म करने की घोषणा की है. बिहार में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए 5 मई से लॉकडाउन लागू है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2021 12:56 PM

Bihar Unlock News: बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होते ही सरकार ने अनलॉक का ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद लॉकडाउन खत्म करने की घोषणा की है. बिहार में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए 5 मई से लॉकडाउन लागू है.

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान करते हुए कहा, ‘लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा.’

उन्होंने आगे कहा कि 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी. आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे. निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी. यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी. अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है.

बिहार के 22 जिलों में 20 से कम मरीज- स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 762 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. दिलचस्प है कि राज्य के 22 जिलों में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 20 से भी कम पायी गयी.

राज्य के गोपालगंज जिला में सर्वाधिक 69 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. दूसरे स्थान पर पटना में 66 जबकि 55 नये कोरोना पॉजिटिव पूर्णिया जिला में पाया गया है. वहीं छह से अधिक जिलों में 10 से भी कम मरीज मिले हैं. जानकारी के मुताबिक अरवल में एक, औरंगाबाद में तीन, बांका में दो, भोजपुर में छह, बक्सर में चार मरीज सामने आए हैं.

Also Read: तरबूज की खेती देखने पहुंचे रामगढ़ मिलिट्री कैंप के अधिकारियों ने दिया भरोसा, चक्रवाती तूफान Yaas की बारिश व Lockdown में तरबूज सड़ने से किसानों की बढ़ी चिंता

Posted by: Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version