गैस एजेंसी में फॉर्म भरने के लिए लग रही है भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां

चरपोखरी : देश के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसमें महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंस है. एक जगह भीड़ इकट्ठा करना प्रतिबंध है. इसके बावजूद भी प्रखंड के सेमराव स्थित एचपी गैस एजेंसी में सरकार के घोषणा के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला […]

By Prabhat Khabar | April 6, 2020 12:12 AM

चरपोखरी : देश के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसमें महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंस है. एक जगह भीड़ इकट्ठा करना प्रतिबंध है. इसके बावजूद भी प्रखंड के सेमराव स्थित एचपी गैस एजेंसी में सरकार के घोषणा के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क मिलने वाले रसोइया गैस सिलिंडर के आवेदन फॉर्म भरने के लिए रोजाना सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

अब सवाल यह उठता है कि स्थिति यूं ही बनी रही तो कोरोना से जंग कैसे जीती जायेगी. इधर लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने भीड़ में खड़ा होकर के आवेदन जमा करना पड़ रहा है. इसी क्रम में रविवार विभिन्न गांवों से आये सैकड़ों उपभोक्ताओं की भीड़ दो समूह में जमा हुआ था. लेकिन स्थानीय प्रशासन को इससे कोई वास्ता नहीं है. अमूनन सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने का यह एक ही जगह नहीं है. प्रखंड क्षेत्र के ऐसे कई गांव हैं जहां लोग इकट्ठा होकर गप्पे मार रहे हैं.

इधर सोशल डिस्टेंस को लेकर सरकार का सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया है. लेकिन अभी भी विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सब्जी मंडी में भी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. एक ही दुकान पर कई लोग सब्जी की खरीदारी के लिए इकठ्ठे नजर आते हैं. हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने सख्त दिशा निर्देश जारी किया है कि किसी भी सूरत में सोशल डिस्टेंस का नियम पालन करना है.

Next Article

Exit mobile version